19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : वजीरगंज के खानपुर गांव में तीन बंद घरों से लाखों रुपये की चोरी

Gaya News : थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने चार बंद घरों को निशाना बनाया, जिनमें से तीन घरों में चोरी हो गयी.

वजीरगंज. थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने चार बंद घरों को निशाना बनाया, जिनमें से तीन घरों में चोरी हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, तीन घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर घर के अंदर चोरी की गयी. वहीं एक घर का ताला तोड़ने की आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गये, जिससे चोर भाग गये. चोरी की सूचना शुक्रवार की सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने दी. पीड़ित परिवार के घर पहुंचने पर चोरी हुए सामान और नुकसान की पूरी जानकारी मिल पायेगी. पीड़ितों में शिवनंदन सिंह, हरिद्वार सिंह और राजाराम तांती शामिल हैं. वहीं पप्पू सिंह के घर का ताला तोड़ने का प्रयास चोरों को करते समय ग्रामीण जाग गये, इसलिए चोरी नहीं हो सकी. राजाराम तांती के घर में चोरों ने बक्से में रखे 51 हजार रुपये और जमीन के आवश्यक कागजात चुरा लिये. घर के आसपास की गलियों में एक दर्जन दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया गया था, जिसके बाद चोरों ने वारदात अंजाम दिया. शुक्रवार सुबह घरों के दरवाजे खोले गये. ग्रामीणों ने बताया कि रात को एक ऑटो और एक बाइक गांव में प्रवेश करते हुए देखे गये थे. राजाराम तांती सपरिवार गया में रहते हैं और उनके पुत्र सुभाष कुमार एक अखबार में काम करते हैं. शिवनंदन सिंह उस समय रिश्तेदार के घर गये हुए थे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सभी घरों के लोग बाहर रहते हैं, इसलिए संभवत: कोई बड़ी चोरी नहीं हुई होगी. लेकिन पीड़ितों से बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटनास्थल का जायजा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel