21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : कॉमन फैसिलिटी सेंटर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं करायी जायेंगी उपलब्ध

Gaya News : डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) प्रोजेक्ट का शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्थल निरीक्षण किया.

गया जी. डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) प्रोजेक्ट का शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न स्पॉट पर नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में विस्तार से अवगत कराया. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिया कि उक्त इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड हैं, से संबंधित विस्तार से एक कनेक्टिविटी मैप तैयार करें, ताकि सीधे इंडस्ट्रियल पार्क से सड़क कनेक्टिविटी जोड़ा जा सके.डीएम ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा में 1670.22 एकड़ का रकबा शामिल है. इस परियोजना के निर्माण के लिए 370 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से 200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण पहले ही किया जा चुका है. इस जमीन को उद्योगों और इंडस्ट्रीज के लिए आवंटित किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं, कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यह परियोजना अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगी और जिले के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल, आइजी मगध प्रक्षेत्र, डीएम, एसएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित जिला और अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel