Advertisement
मानपुर में बंद का दिखा आंशिक असर
मानपुर : राजद के शुक्रवार को गया बंद का मानपुर में आंशिक असर दिखा. दुकानें खुली रहीं, पर ग्राहक कम दिखे. बाजारमें इक्का-दुक्का ऑटो भी चलते दिखे. बंद समर्थकों ने नारायण नगर मोड़ व अलीपुर बाजार के समीप रोड जाम किया. लेकिन, प्रशासन ने रोड जाम करनेवाले लोगों को समझा-बुझा कर यातायात बहाल किया. बंद […]
मानपुर : राजद के शुक्रवार को गया बंद का मानपुर में आंशिक असर दिखा. दुकानें खुली रहीं, पर ग्राहक कम दिखे. बाजारमें इक्का-दुक्का ऑटो भी चलते दिखे. बंद समर्थकों ने नारायण नगर मोड़ व अलीपुर बाजार के समीप रोड जाम किया. लेकिन, प्रशासन ने रोड जाम करनेवाले लोगों को समझा-बुझा कर यातायात बहाल किया. बंद को लेकर सुबह से ही मुफस्सिल व बुनियादगंज थाने की पुलिस अलर्ट दिखी. इधर, बंदी को सफल बनाने में राजद कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मानपुर में बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
राजद बंद का वजीरगंज में रहा मिलाजुला असर, वजीरगंज. राजद गठबंधन द्वारा गया बंद का असर वजीरगंज में आंशिक रहा. बड़ी गाड़ियों का परिचालन कुछ समय के लिए बंद रहा. लेकिन छोटे वाहन सड़क पर चलती रही. वजीरगंज बाजार की सभी दुकानें खुली रही.
बंद समर्थकाें ने जाम किया जीटी राेड
डाेभी. गया में बढ़ते अपराध को लेकर शुक्रवार को राजद के एक दिवसीय बंद का डोभी में व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही राजद समर्थक बैनर–पोस्टर लेकर सड़क पर उतर गये और एनएच-दो को जाम कर दिया. इससे डोभी–चतरा, डोभी–गया जानेवाले वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप रहा. बंद का समर्थन महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement