14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रामक रोग अस्पताल के पास सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव

गया : गोदावरी रोड कभी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. प्रशासन के किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया है. चांद चौरा रोड के ेहर वक्त जाम रहने व सड़क के संकीर्ण होने के कारण इस रास्ते से ही होकर अधिकतर वाहन माड़नपुर बाइपास की ओर से आतेे-जाते हैं. […]

गया : गोदावरी रोड कभी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. प्रशासन के किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया है. चांद चौरा रोड के ेहर वक्त जाम रहने व सड़क के संकीर्ण होने के कारण इस रास्ते से ही होकर अधिकतर वाहन माड़नपुर बाइपास की ओर से आतेे-जाते हैं.
संक्रामक रोग अस्पताल के पास सड़क के नीचे पूर्वी ओर से करीब बीस फीट तक मिट्टी हट गयी है. सड़क का कुछ हिस्सा धंस भी गया है. लोगों का कहना है कि संक्रामक रोग अस्पताल की चहारदीवारी ढह गयी है. बारिश के दिनों में टूटी हुई चहारदीवारी के पास से ही पानी निकलता है. इसके कारण ही सड़क के नीचे की मिट्टी निकल गयी है.
ऐसे, कुछ लोगों ने यहां पर बालू से भरी बोरियां डाल कर कटाव को रोकने का प्रयास किया है. लेकिन, अगर बड़े वाहन गुजरे, तो कोई भी हादसा हो सकता है. 23 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले के दौरान यात्रियों के वाहनों का आना-जाना गोदावरी रोड से भी होता है. लोगों का कहना है कि इस रोड के बारे में पहले ही जिला प्रशासन के अधिकारी को संज्ञान लेकर दुरुस्त करा लेना चाहिए.
इस रोड में है वीवीआइपी का मकान
गोदावरी रोड में ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का मकान है. यह खतरा उनके मकान से कुछ ही दूरी पर बना है. श्री मांझी के मुख्यमंत्री रहते हुए यहां के लोगों ने आशा व्यक्त की थी कि अस्पताल की हालत सुधरेगी. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. संक्रामक अस्पताल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरे मुहल्ले के लोग कचरा भी अस्पताल परिसर में फेंकते हैं. पिछले वर्ष डीएम ने खुद यहां सफाई अभियान चलाकर अस्पताल को साफ करने की पहल शुरू की थी. उस वक्त डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया था. लेकिन, बात आयी गयी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें