9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में अलग-अलग जगहों पर चोरी करते दो पकड़ाये, अन्य फरार

मानपुर : नगर निगम वार्ड संख्या 53 के सलेमपुर स्थित बाबूगंज मुहल्ला में रविवार की दोपहर बंद घर को तीन चोरों ने घर के पिछले हिस्से से प्रवेश कर 45 हजार नकद के अलावा लगभग एक लाख रुपये की आभूषण की चोरी कर ली. लेकिन, घर के अंदर ताला तोड़ने, बक्सा व आलमीरा के समान […]

मानपुर : नगर निगम वार्ड संख्या 53 के सलेमपुर स्थित बाबूगंज मुहल्ला में रविवार की दोपहर बंद घर को तीन चोरों ने घर के पिछले हिस्से से प्रवेश कर 45 हजार नकद के अलावा लगभग एक लाख रुपये की आभूषण की चोरी कर ली. लेकिन, घर के अंदर ताला तोड़ने, बक्सा व आलमीरा के समान को इधर उधर फेंकने की आवाज जब पड़ोसी ने सूना तो घर को चारों तरफ से घेर लिये. इसके बाद एक चोर को पकड़ लिया. लेकिन, घर के पिछले हिस्से में गहरे गड्ढे में पानी जमा होने के कारण दो चोर फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान भुसुंडा का रहने वाला अजय कुमार डोम के रूप में की गयी है. घर के स्वामी विंदा रविदास ने बताया कि यह घर मेरा बेटा रोहित राज का है. रोहित राज कुछ काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. पास के दूसरे मकान में अन्य परिवार रहते है. चोरों ने घर के अंदर रखे गोदरेज से 45 हजार नकद व आभूषण लेकर भागने सफल हो गया. इसमें केवल एक चोर अजय कुमार डोम पकड़ा गया है. पुलिस के सामने अजय ने भी चोरी करने की बात स्वीकार की है.
दूसरी तरफ गौरी कन्या मध्य विद्यालय के अंदर रविवार की दोपहर कुछ बदमाशों ने स्टोर का ताला काट समान चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन, इस बात कि जानकारी आसपास के लोगों को जल्द ही लग गयी. जब मुहल्ले के लोग चोरी की जांच की तो स्कूल के अंदर से एक चोर पकड़ा गया व उसका साथी दीवार फांद कर भागने सफल रहा. चोर के पास से एक लोहा काटने वाला ब्लेड आरी, एक लोहे की पसुली बरामद की.
चोर की पहचान भुसुंडा बाला पर के रहनेवाले अंकित कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना की लिखित आवेदन विद्यालय के प्राचार्य जयंती देवी ने मुफस्सिल थाने को दिया है. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने दोनों चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने दो चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. घटना में संलिप्त अन्य चोरों की पहचान की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें