गया : बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरपा ओपी के बापूग्राम और शंकरबिघा गांव के बीच डबल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है. शव को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मां-बेटा हैं. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए सुख हुए कुएं में शव को डाल दिया था.
बताया जा रहा है कि सोमवार को उक्त रास्ते में जाने वाले लोगों को काफी दुर्गंध महसूस हो रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने पुराने कुआं में जाकर देखा तो उन्हें दो शव दिखाई पड़ा. इसके बाद गुरपा ओपी की पुलिस को सूचना दी गयी. सोमवार की शाम पुलिस और ग्रामीणों ने शव निकालने का प्रयास किया पर रात की वजह से सफलता नहीं मिल पायी.
मंगलवार को फिर पुलिस और ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. इसमें से एक शव जिंस और टॉप पहनी शादीशुदा महिला का है और दूसरा 4 साल के बच्चे का है. कुंआ से शव के बाहर निकलाने के बाद आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ जुटी थी पर किसी ने महिला या बच्चे को नहीं पहचाना.
इस मामले में गुरपा थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. शव का पहचान होने के साथ ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता लगा कर पकड़ा जायेगा.