10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में डबल मर्डर से सनसनी, कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से निकाली गयी शव

गया : बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरपा ओपी के बापूग्राम और शंकरबिघा गांव के बीच डबल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है. शव को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मां-बेटा हैं. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए सुख हुए कुएं में शव को डाल दिया […]

गया : बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरपा ओपी के बापूग्राम और शंकरबिघा गांव के बीच डबल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है. शव को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मां-बेटा हैं. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए सुख हुए कुएं में शव को डाल दिया था.

बताया जा रहा है कि सोमवार को उक्त रास्ते में जाने वाले लोगों को काफी दुर्गंध महसूस हो रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने पुराने कुआं में जाकर देखा तो उन्हें दो शव दिखाई पड़ा. इसके बाद गुरपा ओपी की पुलिस को सूचना दी गयी. सोमवार की शाम पुलिस और ग्रामीणों ने शव निकालने का प्रयास किया पर रात की वजह से सफलता नहीं मिल पायी.

मंगलवार को फिर पुलिस और ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. इसमें से एक शव जिंस और टॉप पहनी शादीशुदा महिला का है और दूसरा 4 साल के बच्चे का है. कुंआ से शव के बाहर निकलाने के बाद आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ जुटी थी पर किसी ने महिला या बच्चे को नहीं पहचाना.

इस मामले में गुरपा थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. शव का पहचान होने के साथ ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता लगा कर पकड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel