गया जी. आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित दो नंबर प्लेटफॉर्म पर अभियान के दौरान शुक्रवार की शाम 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले मोहम्मद सोनू के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल व जवान अमित कुमार, आलोक कुमार सक्सेना, राकेश कुमार सिंह व अन्य जवानों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक तेजी से पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और जांच की. जांच के दौरान 24 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. इसके बाद युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

