मानपुर. गया शहर के फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित मानपुर सिक्स लेन पुल के पूरब भास्कर घाट पर भगवान भास्कर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोचारण व पूजन के साथ किया गया. संस्थापक मिथिलेश सिंह ने बताया कि भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2026 तक विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इसी को लेकर शुक्रवार को पंडित वीरू बाबा के द्वारा ध्वजारोहण व पूजा पाठ कराया गया. जिसमें यजमान के रूप में पप्पू सिंह अपने पत्नी के साथ पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस दौरान कोषाध्यक्ष वैभव सिंह, अंजय सिंह सहित भास्कर क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

