Advertisement
महीने के अंत में बिजली बिल जमा करने का दबाव होगा कम
एसबीपीडीसीएल कर रहा बदलाव अलग-अलग चरणों में पूरे महीने बांटे जायेंगे बिल गया : महीने के अंत में उपभोक्ताओं तक बिजली बिल पहुंचाने की व्यवस्था में अगले एक-दो महीने में व्यापक बदलाव हो सकता है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने इस दिशा में काम शुरू किया है. कंपनी के कर्मचारी शहर में […]
एसबीपीडीसीएल कर रहा बदलाव
अलग-अलग चरणों में पूरे महीने बांटे जायेंगे बिल
गया : महीने के अंत में उपभोक्ताओं तक बिजली बिल पहुंचाने की व्यवस्था में अगले एक-दो महीने में व्यापक बदलाव हो सकता है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने इस दिशा में काम शुरू किया है.
कंपनी के कर्मचारी शहर में सर्वे कर रहे हैं. अधिकारियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अगले एक-दो महीने में मीटर रीडिंग करने जानेवाले कर्मचारी घरों में जा कर मीटर रिडिंग कर उसी वक्त बिल भी दे देंगे.
जैसे-जैसे जिस दिन, जिस उपभोक्ता के घर के मीटर की रीडिंग होगी, उसे उसी दिन बिल दे दिया जायेगा. एसबीपीडीसीएल अधिकारियों के मुताबिक यह व्यवस्था बहुत हद तक दबाव को कम कर देगी. कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि अलग-अलग तारीखों में बिजली का बिल मिलने से कलेक्शन काउंटर पर दबाव कम हो जायेगा.
उपभोक्ता भी परेशान नहीं होंगे. अभी तक की जो व्यवस्था है उसमें सभी को महीने के अंत में बिल मिलता है, तो सभी एक साथ ही जमा करने भी पहुंचते हैं. इस स्थिति में कलेक्शन काउंटर पर भीड़ हो जाती है. उपभोक्ता भी परेशान हो जाते हैं. अलग-अलग तारीखों में बिल देने से काउंटर पर एक साथ लोग नहीं पहुंचेंगे. सभी को सुविधा होगी.
किसी भी बैंक से कर सकते हैं भुगतान
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह भी होगी कि वह अपने बिजली बिल का भुगतान किसी भी बैंक से कर सकते हैं. एसबीपीडीसीएल की वेबसाइट पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि हर बैंक से पेमेंट करने की सुविधा होने से लोग भी परेशान नहीं होंगे. जिनका जहां अकाउंट है, वहीं से पैसे जमा करा देगा. श्री सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा सभी प्रकार के आॅनलाइन मोड पर भी पेमेंट किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement