Advertisement
रफीगंज में पटरी से उतरा डीजल इंजन
गया : बुधवार की सुबह करीब 11:10 बजे गया-मुगलसराय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास एक डीजल इंजन बेपटरी हो गया, जिसके बाद डाउन लाइन का रेलवे परिचालन बाधित हो गया.इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि ट्रैवलिंग शेडिंग लाइन में खड़ी बोगी का चक्का बदलने के लिए बाल […]
गया : बुधवार की सुबह करीब 11:10 बजे गया-मुगलसराय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास एक डीजल इंजन बेपटरी हो गया, जिसके बाद डाउन लाइन का रेलवे परिचालन बाधित हो गया.इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि ट्रैवलिंग शेडिंग लाइन में खड़ी बोगी का चक्का बदलने के लिए बाल क्रेन आया था और चक्का बदल कर वापस जा रहा था . इसी क्रम में पूर्वी केबिन प्वाइंट संख्या 55 पर बाल क्रेन के डीजल इंजन का पहिया बेपटरी हो गया, जिससे डाउन लाइन से गुजरने वाली ट्रेनें बाधित हो गयीं.
इस घटना की जानकारी मिलते ही गया रेलवे स्टेशन स्थित इंजीनियरिंग विभाग से इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर पटरी को ठीक करने व डीजल इंजन को पटरी पर चढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी. इस बीच नयी दिल्ली -गया स्पेशल ट्रेन संख्या 2444 देव रोड, डेहरी-गया पैसेंजर फेसर स्टेशन पर रुकी रही. एक मालगाड़ी रफीगंज पश्चिमी डाउन लाइन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. इंजीनियरों की टीम ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन करने के बाद इंजन को पटरी पर लाने का काम किया गया.
उन्होंने बताया कि इंजन शंटिंग के लिए जा रहा था. इसी दौरान घटना हुई. इधर, सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि सूचना मिलते ही गया से 10 इंजीनियरों को भेजा गया, ताकि जल्द से जल्द रेल परिचालन शुरू हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement