गया : बिहार के गया में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना में दो मासूमों और एक महिला की मौत हुई है. घटना जिले के महाकर थाना के कोसडीहरा भुईंटोली की है. जहां, मंगलवार की सुबह में गांव वालों ने देखा की बधार में तीन लाश पड़ी हुई है. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक रंजू के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. मृतक रंजू देवी के पैरों में जले हुए का निशान हैं, ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि मौत की घटना आग की वजह से हुई है और परिवारवाले फरार हैं.
बताया जा रहा है कि घटना पारिवारिक विवाद में घटी है. घरवालों के फरार होने से शक और गहरा होता जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच सभी पहलुओं की जांच कर रही है. वहीं, परिवारवालों की भी तलाश में पुलिस लग गयी है. मृत्कों में रंजय मांझी की पत्नी अंजू देवी (35 वर्ष), ओमप्रकाश (04 वर्ष) और आशिक (02 वर्ष) शामिल है.