Advertisement
नादरागंज में जल्दी मिलने लगेगा सप्लाई का पानी
गया : नगर निगम से नादरागंज मुहल्ले में पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. नादरागंज को पानी देने के लिए टिल्हा धर्मशाला रोड से पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह काम दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. […]
गया : नगर निगम से नादरागंज मुहल्ले में पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. नादरागंज को पानी देने के लिए टिल्हा धर्मशाला रोड से पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह काम दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. नादरागंज व आसपास के मुहल्ले में करीब एक माह से वाटर सप्लाइ बाधित है.
इसका कारण है कि नवागढ़ी मुहल्ले के पास राइजिंग पाइप में बेतरतीब कनेक्शन कर लिया गया है. इसके साथ ही नवागढ़ी से नादरागंज तक पाइपलाइन जाम है. गौरतलब है कि वाटर सप्लाइ नहीं होने के कारण लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर दो बार नादरागंज के पास आगजनी व रोड जाम किया.
यहां पहुंच कर अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही पाइपलाइन विस्तार कर फिटर नंबर एक से पानी चालू कर दिया जायेगा. लोगों का कहना है कि पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद बहुआर चौरा का कुछ इलाका व नादरागंज मुहल्ले में करीब 300 घरों को पानी पहुंचने लगेगा. फिलहाल नादरागंज मुहल्ले में नगर निगम द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement