गया : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खूब जश्न मनाया. पार्टी के जिला कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलायीं. इस अवसर पर एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई […]
गया : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खूब जश्न मनाया. पार्टी के जिला कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलायीं.
इस अवसर पर एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में पार्टी आगे बढ़ रही है. कर्नाटक की जीत इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी दिखेगा.
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, अशोक कुमार, नरेश चौधरी, राजेंद्र राम, कंचन सिन्हा, दीपक पांडेय, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि कर्नाटक फतह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को और बढ़ा दिया है. यह जीत 2019 के आम चुनाव में मोदीलहर को और तेज करने में सहायक होगी
पीएम व अमित शाह को दी बधाई
मानपुर. कर्नाटक में भाजपा की बेहतर प्रदर्शन पर मानपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा कर जश्न मनाया. एक दूसरे के बीच मिठाइयां बांटी गयी. पटवाटोली के रहनेवाले बुन कर नेता सह भाजपा नेता गोपाल पटवा ने इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को बधाई दी. बधाई देने वालों में मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, राजीव कुमार कन्हैया, राहुल कुमार, राकेश कुमार भोली, दीपक स्वर्णकार, श्याम सिंह के अलावा अन्य लोग है.