फतेहपुर.धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर-गुरपा स्टेशन के बीच शनिवार को चरका पत्थर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक करीब 50 वर्षीय है और शव रेल पोल संख्या 431/8 के पास पड़ा हुआ था. मौके पर शव के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें देखी गयी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने या ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. शव के पास अत्यधिक रक्तश्राव होने से मृत्युकाल का अनुमान दोपहर के समय लगाया जा रहा है. फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शाम को मामले की सूचना मिली और पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है और घटना की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

