गुरुआ. गुरुआ थाना प्रशासन द्वारा शुक्रवार को प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय, गुरुआ में छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने किया. उन्होंने बच्चों को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध के तरीकों, उनसे बचाव एवं जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी ने भी छात्राओं को डायल 112 की महत्ता बताते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यह नंबर तुरंत सहायता उपलब्ध कराने का सबसे आसान माध्यम है. साथ ही नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए स्कूल की बच्चियों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम, भविष्य पर प्रभाव और समाज में बढ़ रही समस्याओं से अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी कई सवाल पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने सरल भाषा में समाधान दिया. विद्यालय प्रशासन ने थाना टीम द्वारा चलाये गये इस सार्थक अभियान की सराहना की और इसे बच्चों के लिए बेहद उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

