22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रखंड अध्यक्ष व डीलर समेत 10 पकड़ाये

सख्ती. शराब के धंधेबाजों व पियक्कड़ों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी सुरहरी, तेतरिया, कइया गंधार व भुसुंडा में हुई पुलिस की छापेमारी मानपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब पीने व बेचने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार की देर शाम एसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने शराब पीने […]

सख्ती. शराब के धंधेबाजों व पियक्कड़ों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी

सुरहरी, तेतरिया, कइया गंधार व भुसुंडा में हुई पुलिस की छापेमारी
मानपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब पीने व बेचने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार की देर शाम एसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने शराब पीने के मामले में आठ व बेचने के मामले में दो महिला धंधेबाजों को 70 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नंद कुमार दास उर्फ एनके दिवाकर व जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेंद्र रविदास, करण पासवान, सोनू कुमार, बौधा मांझी, आनंद कुमार, विशाल कुमार, अनिल कुमार उर्फ कल्लू को शराब नशे व पीने के दौरान पकड़ा गया.
वहीं, शराब बेचने के मामले में महिला धंधेबाज जीतनी देवी व कौशल्या देवी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों धंधेबाज सुरहरी गांव की रहनेवाली हैं. शराब पीने के आरोप में पकड़े गये आरोपित सुरहरी, गंधार, भुसुंडा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बुधवार को सुरहरी, तेतरीया, कइया, गंधार व भुसुंडा में छापेमारी की. वहीं, दूसरी ओर बुनियादगंज थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शेखाबिगहा गांव में छापेमारी की गयी. वहां से 10 लीटर शराब के साथ दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.
दो बाइक भी जब्त : गया. शराब के खिलाफ जारी छापेमारी अभियान के तहत गुरुवार को डेल्हा थाने की पुलिस ने खरखुरा तरबना के बधार से पांच बोरे में रखे देशी शराब के 750 पाउच बरामद किया. इस दौरान मौके से दो बाइक भी बरामद किया है. इस बारे में थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तरबना के बधार में दो बाइक सवार बोरे में रख कर शराब की खेप ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान धंधेबाजों ने पुलिस को देख शराब के पाउच व बाइक छोड़ कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पांच बोरे में 750 पाउच बरामद किये गये हैं. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर धंधेबाजों की पहचान की जा रही है. उधर, विष्णुपद थाने की पुलिस को भी कपिलधारा के पास झाड़ियों में छुपा कर रखे गये देशी शराब के 50 पाउच मिले हैं. इस बारे में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शराब के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार : परैया. परैया के दो गांवों में बुधवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत तीन लोगों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पहरा गांव में छापेमारी के दौरान बसमतिया देवी को पांच लीटर व सुरेश चौधरी को पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इधर, पुनाकला गांव से सुरेश मांझी को 22 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा है. इस बारे में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है.
भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर पकड़ाये : बाराचट्टी. पिकअप भान से उत्तर विहार के वैशाली के पातेपुर ले जाये जा रहे भारी मात्र में शराब की खेप के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जीटी रोड थाना गेट के सामने पिकअप भान की जांच के दौरान नमक के बोरों के बीच रखे 150 पेटी शराब को पुलिस ने बरामद की है. पकड़े गये लोगों ने बताया कि वे लोग झारखंड के बाजार से महुआ खरीदकर वैशाली जा रहे थे. इस बारे में थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिन्होंने बताया कि उनलोगों को शराब पहुंचाने के लिए 15 हजार रुपये दिये गये थे.
शराब के साथ नौ लोग गिरफ्तार : बाराचट्टी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने महुआ और देशी शराब के साथ नौ लोगो को गिरफ्तार किया है. इस बारे में थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि बोंगिया गांव से वीरेंद्र कुमार (जो बाराचट्टी के बरंडी गांव का रहने वाला है) को 50 किलो महुआ के साथ पकड़ा गया है. जबकि, नरहर के विजय दास मदन दास रामसागर के अखिलेश भुइयां बुमुआर के जगलाल प्रसाद नन्हक चौधरी वगधरूआ के दशरथ मांझी वभनी के अर्जुन यादव, शुकन यादव, रजौधा के मुनेश्वर यादव को 27 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.
शराब के साथ महिला पकड़ायी : बांकेबाजार. रौशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के परसावां गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के परसावां गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ कांति देवी को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
लगातार चलेगा शराब के विरुद्ध अभियान : आमस. थाना क्षेत्र के कोल्सर गांव से स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस बारे में थानाध्यक्ष डॉ रामबिलास यादव ने बताया कि कोल्सर गांव से तलिना देवी को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि विगत दिनों कोरमथू गांव से भी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा.
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : डोभी. गुरुवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक के साथ दो शराब के धंधेबाजों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के समीप बाइक जांच के दौरान एक बाइक के डिक्की में रखे 30 लीटर महुआ शराब को बरामद की.
इस दौरान दो धंधेबाज बारचट्टी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी ललेश कुमार व अखलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों धंधेबाज निकटवर्ती राज्य झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र से महुआ का शराब लाकर बेचने का कार्य करता है.
शराब के साथ तीन धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे : डुमरिया. डुमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से 12 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संदर्भ में डुमरिया थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि महुडी आहर निवासी रामनंदन दास को 12 लीटर तथा मंझौली पंचायत अंतर्गत सलैया निवासी रणजीत कुमार पासवान व राजदेव पासवान को दो-दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनंदन पासवान शराब बेच रहा था. जबकि, उसी से खरीद कर रणजीत पासवान व राजदेव पासवान शराब ला रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें