14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे के मन की खटास को लड्डू खिला कर किया दूर

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली में बीती शाम दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प को शांत करने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह हुई शांति समिति की बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इसके अलावा दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के घरों में जाकर […]

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली में बीती शाम दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प को शांत करने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह हुई शांति समिति की बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं.
इसके अलावा दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के घरों में जाकर लड्डू बांटे और खुद खाया और दूसरों को भी खिलाया. साथ ही पुलिस-प्रशासन की पहल पर 22 सदस्यी शांति समिति कमेटी गठित की गयी. 22 में से 11-11 लोग दोनों पक्षों से शामिल किये गये हैं. समिति के सदस्यों का चयन शनिवार की शाम हिंसक हुए दोनों पक्ष के सदस्यों ने किया. खास बात यह है कि समिति के सदस्यों का चयन एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों का किया. इसके अलावा कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार के बयान पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों व रोड़ेबाजी करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुकदमे में दर्ज लोगों के नाम का खुलासा करने से बचती रही.

जम कर हुई थी रोड़ेबाजी : गौरतलब है कि ढोलकिया गली में जुए व शराब को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद शनिवार की शाम हिंसक हो गया था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध जम कर रोड़ेबाजी की थी. रोड़ेबाजी में कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआइ अनिल कुमार व डीएसपी के अंगरक्षक मंटू अमर जख्मी हो गये थे. इसके अलावा चार अन्य लोग जख्मी हो गये थे.
झड़प को काबू करने के लिए डीएम कुमार रवि, एसएसपी व सिटी एसपी, एसडीएम विनोद जायसवाल व डीएसपी द्वारा मोर्चा संभाला गया था. इसके बाद रविवार को पुलिस व प्रशासन की पहल शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने अपने मन की बात पुलिस व प्रशासन के समक्ष मुखर हो कर रखी. पुलिस व प्रशासन ने दोनों पक्षों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही अफवाहों पर नहीं जाने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अफवाह फैलानेवालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में मौजूद सांसद हरि मांझी, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, अनिल स्वामी, श्यामा सिन्हा, हम के नेता धीरेंद्र कुमार सिन्हा, जदयू के महानगर अध्यक्ष राज कुमार वर्णवाल, अरविंद कुमार सिंह, लालजी प्रसाद व अन्य ने भी बैठक में लोगों से भाईचारा बनाये रखने की अपील की.

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : इस दौरान डीएम कुमार रवि ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सौहार्द कायम हो गया है. लोगों ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रण भी लिया है. साथ ही लोगों ने अपील की है कि जिन्होंने कानून को अपने हाथों में लेने का प्रयास किया है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि ढोलकिया गली में सौहार्द और भाईचारे को चोट पहुंचाने वाले जो पर्दे के पीछे थे वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें