निर्देश. डीएम ने की विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा
Advertisement
लगेंगे सीसी कैमरे, खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग की तैयारी
निर्देश. डीएम ने की विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा खतरनाक घाटाें काे चिह्नित कर लगायी गयी बैरिकेडिंग घाटाें व मार्गाें में राेशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं गया : डीएम कुमार रवि ने अपने आवासीय कार्यालय में शुक्रवार काे छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी काे लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा […]
खतरनाक घाटाें काे चिह्नित कर लगायी गयी बैरिकेडिंग
घाटाें व मार्गाें में राेशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं
गया : डीएम कुमार रवि ने अपने आवासीय कार्यालय में शुक्रवार काे छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी काे लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि 24 काे नहाय-खाय से शुरू हाेकर छठ का व्रत 27 अक्तूबर तक चलेगा. नगर निगम क्षेत्र में कुल 25 छठ घाट हैं, जहां निगम द्वारा जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है. सभी छठ घाटाें, खासकर खतरनाक घाटाें काे चिह्नित कर बैरिकेडिंग लगाया जाये. वहां पर चाैकीदाराें की प्रतिनियुक्ति भी की जाये. जहां पानी गहरा है, वहां संभावित दुर्घटनाआें से बचने के लिए गाेताखाेर व एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्राें में पूजा समिति की आेर से बैरिकेडिंग कराने व जहां गहरा पानी है,वहां लाल कपड़ा आदि से प्रदर्शित करें. इस बारे में एसडीआे सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें. इन क्षेत्राें में पूजा समिति घाटाें व मार्गाें पर राेशनी की व्यवस्था कराये. ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाएं, नियंत्रण कक्ष भी बनाएं.
केंदुई, पितामहेश्वर, सूर्यकुंड, सूर्यपाेखर देवघाट पर प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष
निगम क्षेत्र में केंदुई, पितामहेश्वर, सूर्यकुंड, सूर्यपाेखर, देवघाट पर प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. यहां प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक की भी प्रतिनियुक्ति की जाये. पर्याप्त दवाएं भी हाें.
सूर्यकुंड, पितामहेश्वर, सूर्यपाेखर, केंदुई घाट में काफी संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु आते हैं. यहां पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे निगम या फिर पूजा समितियाें द्वारा लगाये जायें. निगम द्वारा सभी छठ घाटाें व आने-जाने वाले मार्गाें में पर्याप्त राेशनी की व्यवस्था की जाये. पितृपक्ष मेले की तर्ज पर साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये. गीला व सूखा कचरा के आधार पर बेस्ट मैनेजमेंट का भी निर्देश दिया.
एंबुलेंस की व्यवस्था अलर्ट माेड में रखें
आपात स्थिति के मद्देनजर सभी पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालाें, सदर अस्पतालाें, मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे डॉक्टराें की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये. एंबुलेंस की व्यवस्था एलर्ट माेड में रखी जाये. वर्षा के मिजाज के आधार पर नदियाें व सराेवराें में जलस्तर पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया. पब्लिक सेफ्टी के मद्देनजर छठ घाटाें पर खतरनाक पटाखाें की बिक्री व घाट पर पटाखा चलाने पर पूर्ण रूप से राेक लगाने का निर्देश दिया. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी छठ घाटाें पर पटाखा चलाने के मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे. सभी छठ घाटाें पर इस संबंध में बैनर लगाने का निर्देश दिया. आने-जाने का रास्ता, आवश्यक निर्देश,
सावधानियाें के संबंध में पर्याप्त संख्या में बाेर्ड, बैनर लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि छठ पर्व के माैके पर वाहनाें के पार्किंग व यातायात प्रबंधन काफी महत्वपूर्ण है. सिटी एसपी इसकी कार्ययाेजना बनाकर प्रचारित -प्रसारित करायेंगे. सड़क पर जाम की स्थिति व पार्किंग ना हाे, इसे भी सुनिश्चित कराने काे कहा गया.पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. छठ घाटाें व आसपास में बिजली के लूज तार न हाे, इसका भी ख्याल रखा जाये.
इस माैके पर एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी, नगर आयुक्त विजय कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चाैधरी, एडिशनल एसपी, सभी एसडीआे, डीएसपी, बीडीआे के अलावा पुलिस के अधिकारी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement