14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक की लौ ने जीवन में भरी खुशहाली

त्योहार. रोशनी से नहायी दीपावली की रात, भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की हुई विशेष पूजा सुख-समृद्धि के लिए घर-घर हुई मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा लोगों ने शहीदों के नाम पर जलाये दीप शेरघाटी : सुख-समृद्धि व अंधेरे पर प्रकाश के विजय के प्रतीक रोशनी का महापर्व दीपावली शहर में उमंग व आस्था […]

त्योहार. रोशनी से नहायी दीपावली की रात, भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की हुई विशेष पूजा

सुख-समृद्धि के लिए घर-घर हुई मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा
लोगों ने शहीदों के नाम पर जलाये दीप
शेरघाटी : सुख-समृद्धि व अंधेरे पर प्रकाश के विजय के प्रतीक रोशनी का महापर्व दीपावली शहर में उमंग व आस्था के साथ धूमधाम से मनायी गयी. अलग-अलग मुहूर्त में लोगों ने अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में धन की देवी महालक्ष्मी व गणेश की परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही, दीपावली की मिल-जुल कर खुशियां बांटीं. दीपावली के मौके पर मनमोहक रंगों से बनी रंगोली में पर्व से जुड़ी सभ्यता व संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखायी पड़ रही थी. रंगोली के चारों ओर मिट्टी व कैंडल की झिलमिल लौ इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे.
अलग-अलग रंगों को मिला कर उकेरी गयी रंगोली के महत्व पर ज्योति मिश्रा, भवानी सुधा, उर्मिला चंद्रवंशी, संयुक्ता सिंह आदि ने बताया कि हमारे देश में रंगोली पर्व-त्योहारों से जुड़ी हुई है. इसके विभिन्न रंग जीवन में निराशा के भाव को दूर कर मन में नयी ऊर्जा के साथ जीवन में उल्लास व उमंग का भाव भरता है. मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक लक्ष्मी पूजा हुई. लक्ष्मी पूजा में मोहनपुर, सेवतर, मोहड़ा, कजुर के साथ प्रखंड के कई स्थान पर पूजा की गयी. गेहलोर गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उमाशंकर सिंह की देख-रेख में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया.
इसमें गांव के पुरुष-महिलाओं ने भाग लिया और 101 दीये जला कर शहीदों की आत्मा शांति के लिए मौन रखा. मौके पर अजीत सिंह, निर्मल सिंह, बबलू सिंह, पिंटू सिंह, सत्येंद्र सिंह, एक्स आर्मी शिव सिंह के साथ गांव के पुलिस जवान व उनकी पत्नी साथ दीये जलाने में भाग लिया. काेंच प्रतिनिधि के अनुसार, दीपावली काफी हर्षोल्लास के साथ प्रखंड में मनायी गयी. सभी गांवों व टोलों में मिट्टी के दिये सुंदर तरीके से सजाये गये. महिलाएं सुबह से मंदिरों में पूजा-अर्चना करती नजर आयीं. कोंच बाजार, हॉस्पिटल, आंती, काबर, उसास देवरा व ददरेजी सहित अन्य कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा पंडाल बना कर की गयी.
डुमरिया. महादलित टोले में जवानों ने मनायी दीपावली
सीआरपीएफ कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा के निर्देश पर सेवरा केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल सी/159 के जवानों ने पंचायत के फुलवरिया महादलित व दलित टोला में दीपावली मनायी. सीआरपीएफ सी/159 सेवरा के इंस्पेक्टर युनुस खान ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर पंचायत के फुलवरिया दलित व महादलित टोला में हमारे जवानों ने दीपोत्सव का पर्व मनाया. इस दौरान उनके बच्चों के बीच मिठाई व पटाखे का वितरण किया. मौके पर पंचायत के मुखिया महेंद्र दास, सामाजिक कार्यकर्ता नवल सिंह, नंदू सिंह, तपेश्वर साव आदि मौजूद थे. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार.
प्रखंड के भलुहार गांव में इस बार ‘एक दीप शहीदों के नाम’ के तहत दीये जलाये गये. गांव के दयानंद कुमार ने बताया कि जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है. उन शहीदों के नाम से भलुहार गांव में प्रति वर्ष गांव के सभी घरों से एक–एक दीया एकत्र किया जाता है. उसके बाद निर्धारित स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें