बाराचट्टी. पुलिस और एसएसबी की टीम ने शंखबा जंगल के इलाके से 103 किलो डोडा बरामद किया गया. डोडा अफीम की फसल से बनाया जाता है, जो प्रतिबंधित है. एसएसबी की टीम छापेमारी अभियान के लिए जंगल के इलाके में गयी थी. इस दौरान एक स्थान से डोडा की बरामदगी की गयी. समझा जाता है कि तस्कर द्वारा इसे बाहर भेजने की तैयारी में जंगल में छुपा कर रखा गया था. बाद में डोडा को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. संबंधित मामलों को लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है. इस क्रम में बताते चलें कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के इलाके में पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम की खेती हो रही है. बाराचट्टी इलाके से अफीम की फसल से निकलने वाले अफीम व डोडा को तस्कर दूसरे राज्य में भेज कर जमकर कमाई कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है