19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पटरी पर लौटा मिथिला विश्वविद्यालय में कामकाज, कर्मियों का असहयोग आंदोलन समाप्त

Darbhanga News:कर्मचारी संघ की ओर से उपस्थिति दर्ज कर चलाया जा रहा असहयोग आंदोलन चौंथे दिन गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे समाप्त हो गया.

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से उपस्थिति दर्ज कर चलाया जा रहा असहयोग आंदोलन चौंथे दिन गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे समाप्त हो गया. आंदोलन समाप्ति की घोषणा के साथ ही विवि मुख्यालय के सभी विभागों को खोल खोल दिया गया. मुख्यालय के सभी कर्मचारी काम पर लौट गये.

परीक्षा विभाग का काउंटर खुलते ही कतारबद्ध दिखे विद्यार्थी

परीक्षा विभाग का काउंटर खुलते ही कतारबद्ध होकर छात्र-छात्रा अपना-अपना काम कराने में जुट गये. लगातार तीन दिनों से परेशान छात्र- छात्राओं ने भी राहत की सांस ली.

वेतन जारी कराने के बाद समाप्त किया आंदोलन

बता दें कि 26 मार्च को राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के लिये वेतन जारी कर दिया था. आंदोलनरत विवि व कालेजों के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित विवि के अधिकारियों ने आंदोलन की समाप्ति से पहले ही एकजुट होकर वेतन जारी कर लिया. वेतन जारी होने के करीब एक घंटा बाद विवि कर्मचारी संघ ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा कर दी.

चारों जिले के अंगीभूत कॉलेजों में ठप रहा काम काज

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्रीय इकाई से जुड़े चारों जिले के अंगीभूत कालेजों के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर रहते हुये विवि मुख्यालय में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रखा. इसके कारण चारों जिले के अंगीभूत कालेजों में आज भी कामकाज ठप रहा. प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि वार्ता हो चुकी है. आज तक सामूहिक अवकाश पर रह कर आंदोलन की घोषणा थी. घोषणा के तहत लंबित मांगों को क्रियान्वित करवाने में संगठन के प्रतिनिधि लगे हुए हैं. उम्मीद जताया है कि आज देर शाम तक आंदोलन समाप्त हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel