Darbhanga News: दरभंगा. गुरुवार की दोपहर तक रुक-रुक हुई बारिश से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया. बारिश तथा जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ. वर्षा के साथ ठंडी हवा से लोगों को ठंढ़ का अहसास होने लगा. मौसम बदलने से वातावरण खुशनुमा सा हो गया है. वहीं घर से बाहर निकलने पर लोगों को भींगी सड़क, कीचड़ तथा जलजमाव से परेशानी हो रही है. फुटपाथी दुकानदारों तथा रोज कमाने खाने वालों के लिये आज का दिन बेकारी का रहा. लोग बाजार में कम नजर आये. सुबह से ही कभी तेज तो कभी मध्यम वर्षा होती रही. अर्धनिर्मित सड़क एवं नाला से निचले इलाके में हल्का जलजमाव देखने को मिला. अधिकांश जगहों पर एक भाग सड़क बनाकर छोड़ दिए जाने से दूसरे भाग में जलजमाव के बीच वाहन चालकों व राहगीर को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रही-सही कसर अधूरा नाला निर्माण ने पूरी कर दी. सड़क पर जमी मिट्टी को वर्षा के पानी का साथ मिला तो वह गीली होकर फिसलन उत्पन्न करने लगी. लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा. दिन भर रुक-रुककर बारिश से बाजार निकले लोगों को पानी में भींगने के लिये मजबूर होना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

