Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान पॉलिटिशयन ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव और व्यवहार के बारे में भी काफी कुछ जानते थे. आचार्य चाणक्य का मानना था कि किसी भी इंसान का जो चेहरा होता है वह सिर्फ उसकी सुंदरता को ही नहीं दर्शाता है बल्कि उसकी आदतें, सोच और किस्मत की तरफ भी इशारा करता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर आप किस तरह से किसी भी इंसान को देखकर उसके स्वभाव और किस्मत के बारे में जान और समझ सकते हैं. जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो आपके लिए किसी भी इंसान को सिफत देखकर ही समझ पाने में काफी आसानी होगी. तो चलिए जानते हैं किसी भी इंसान के स्वभाव और किस्मत के बारे में पता लगाने का सबसे आसान तरीका.
शांत और स्थिर चेहरा
आचार्य चाणक्य कहते हैं जिस भी व्यक्ति का चेहरा हमेशा शांत और स्थिर रहता है वह अंदर से काफी ज्यादा मजबूत होता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आसानी से घबराते नहीं है और साथ ही किसी भी मामले में आसानी से फैसला भी ले पाते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं उनके चेहरे पर आपको हमेशा एक सादगी और भरोसा दिखाई देता है. किसी भी इंसान के ये गुण उसे जीवन में काफी आगे तक बढ़ने में खूब मदद करते हैं.
चमकदार आंखें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी इंसान की आंखें उसकी आत्मा का दर्पण या फिर आईना होता है. अगर आपको किसी की आंखों में हल्की चमक और कॉन्फिडेंस दिखाई दे तो वह एक मेहनती, ईमानदार और लक्ष्य पर टिके रहने वाला इंसान है. चाणक्य नीति के अनुसार इस तरह के जो लोग होते हैं वे किसी भी कार्य को जबतक वे पूरा नहीं कर लेते हैं वे हार नहीं मानते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से हासिल कर लेते हैं.
हमेशा मुस्कुराता चेहरा
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति का चेहरा स्वाभाविक रूप से हमेशा मुस्कुराता रहता है तो वह इंसान अंदर से काफी ज्यादा पॉजिटिव और खुशमिजाज होता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह के जो लोग होते हैं वे मुश्किल से मुश्किल हालात में भी उम्मीद नहीं हारते. इन लोगों की पॉजिटिव एनर्जी आसपास के लोगों पर भी काफी अच्छा असर डालती है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे किसी रिश्ते में काफी मजबूत और भरोसेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसे और समय की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, चाणक्य ने दी दूर रहने की चेतावनी
बार-बार भौंहें चढ़ाना
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर आपको हमेशा तनाव, नाराजगी और गुस्सा झलकता है तो समझ जाएं कि उसका मन अशांत और अस्थिर रहता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे छोटी से छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं और इन्हें कोई भी फैसला लेने में कठिनाई भी होती है. इस तरह के जो लोग होते हैं उनके कामों में हमेशा रुकावटें आती रहती है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे जीवन में तरक्की तो करते हैं लेकिन मानसिक रूप से शांत नहीं रह पाते.
तेज और आत्मविश्वास से भरी चाल
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि किसी भी इंसान के चलने-फिरने का तरीका भी उसके बारे में काफी कुछ बताता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस भी व्यक्ति की चाल में आपको कॉन्फिडेंस और एनर्जी दिखाई दे तो वह पूरी तरह से मजबूत इरादों वाला इंसान होता है. इस तरह के लोगों के चेहरे पर भी आपको एक अलग चमक देखने को मिलेगी. चाणक्य नीति के अनुसार इस तरह के जो लोग होते हैं वे जीवन में बड़े से बड़े काम आसानी से कर लेते हैं और साथ ही दूसरों को भी बेहतर करने के लिए मोटिवेट करते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 चीजों पर गुस्सा करने से मना करते हैं आचार्य चाणक्य, जानें क्या है छिपा कारण!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

