8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग का अभियान

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अवैध तरीके से पेड़ों की कटायी की जा रही है और अवैध तरीके से काटी गयी लकड़ियों को वैध और अवैध लकड़ी मिलों में छुपाकर रखा जा रहा है, जिससे लकड़ी माफियाओं का धंधा फल-फूल रहा है.

अवैध तरीके से काटे गये पेड़ों की लकड़ी जब्त

लकड़ी मिल में सील की गयीं आरा मशीनें

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अवैध तरीके से पेड़ों की कटायी की जा रही है और अवैध तरीके से काटी गयी लकड़ियों को वैध और अवैध लकड़ी मिलों में छुपाकर रखा जा रहा है, जिससे लकड़ी माफियाओं का धंधा फल-फूल रहा है. चोरी रोकने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ अभियान चलाया. खड़गपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने भारी मात्रा में अवैध तरीकों से काटे गये पेड़ों की लकड़ियों को जब्त किया. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगभग 50 घन मीटर पेड़ों के लकड़ियों को जब्त किये गये हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी है. जिले में अवैध रूप से लकड़ी की मिलें खुलने की जानकारी मिलने के बाद र वन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गया. वन कर्मियों ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन-1 ब्लॉक के सोलपट्टा इलाके में 7 आरा मिलों को सील कर दिया. इसके अलावा 12 आरा मिलों की सभी मशीनें सील कर दी गयीं. वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये आरा मिलें उनकी अनुमति के बिना चल रही थीं. वन विभाग का दावा है कि मिलों में लकड़ी काटने का काम ही नहीं बल्कि चोरी की लकड़ी का भंडारण भी किया जाता था. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में ऑपरेशन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel