जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो परियोजना के लिए विधान मार्केट को भी हटाया जायेगा
संवाददाता, कोलकाताधर्मतला स्थित 100 साल से भी ज्यादा पुराने एल-20 बस स्टैंड को 10 दिसंबर से शिफ्ट करने का काम शुरू हो जायेगा. जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो के लिए एस्प्लेनेड स्टेशन बनाने के वास्ते यह बस स्टैंड शिफ्ट किया जा रहा है. यात्रियों को अब एस्प्लेनेड के इस बस स्टैंड से बसें नहीं मिलेंगी. उन्हें बस के लिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड स्टेशन के पास जाना होगा. एल-20 बस स्टैंड का नाम बदल कर एस्प्लेनेड बस स्टैंड कर दिया गया है. नये बस स्टैंड को लाइटों से सजाया गया है. पहले फेज में 10 दिसंबर को यहां से डब्ल्यूबीटीसी और एनबीएसटीसी की बसें शिफ्ट की जायेंगी. दूसरे फेज में एसबीएसटीसी की बसें शिफ्ट होंगी. नये बस स्टैंड में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम से लेकर, फूड कोर्ट, टॉयलेट, शेड, एसी काउंटर सब तैयार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक 4,000 स्क्वायर मीटर एरिया में नया स्टैंड बना है. इस स्टैंड से 300-350 बसें चलती हैं. हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां बस के लिए आते हैं. विधान मार्केट और एल-20 बस स्टैंड के एरिया में मेट्रो का काम जारी रहेगा. इस इलाके में तीन मेट्रो न्यू गरिया-दक्षिणेश्वर, हावड़ा मैदान-सेक्टर फाइव और जोका-एस्प्लेनेड मिलेंगी. यहां तीन मंजिला स्टेशन बनेगा. पैसेंजर एक मेट्रो से उतर कर दूसरी मेट्रो में चढ़ सकेंगे. इस वजह से यहां काफी चहल-पहल रहेगी, इसीलिए इस बस स्टैंड को हटाया जा रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि प्राइवेट बस स्टैंड को इस इलाके से कब हटाया जायेगा.क्या कहा परिवहन विभाग के अधिकारी ने
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नया बस स्टैंड पहले ही बन चुका है. अब धीरे-धीरे बसों को शिफ्ट करने का इंतजार है. सिर्फ बस स्टैंड नहीं, बल्कि विधान मार्केट को भी हटाया जायेगा. रानी रासमणि एवेन्यू और सिद्धू कान्हू दहर के बीच विधान मार्केट की दुकानें बनायी जा रही हैं. यहां दो मंजिली बिल्डिंग बनायी जायेगी. यहां न सिर्फ दुकानें होंगी, बल्कि फूड कोर्ट, पार्किंग की जगह और टॉयलेट भी होंगे. मेट्रो अथॉरिटी नये बस स्टैंड बनाने का सारा खर्च उठा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

