Bajrang Dal Procession : हरिद्वार में रविवार को बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान ज्वालापुर इलाके में अचानक पथराव हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और गुस्से में बने संगठनों को आश्वासन दिया कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे स्थिति संभालने में मदद मिली. बजरंग दल की यह शौर्य यात्रा शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से शुरू हुई थी और ज्वालापुर की ओर बढ़ रही थी. जैसे ही यात्रा राम चौक के पास पहुँची, तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद भारी पुलिसबल तैनात किया गया.
कार्यकर्ता मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे
शोभा यात्रा पर अचानक हुए पथराव से बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच, कुछ कार्यकर्ता मौके पर बुलडोजर लेकर भी पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस-प्रशासन की टीम भारी बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गईं. उन्होंने हिंदूवादी संगठन को तत्काल कड़ी कारवाई का आश्वासन देते हुए उनसे बुलडोजर वापस ले जाने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें : Bokaro News : विहिप और बजरंग दल ने लगाया रक्तदान शिविर
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि यात्रा जब राम चौक के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने पथराव किया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और धार्मिक यात्राओं पर खुलेआम हमला होना प्रशासन की विफलता को दिखाता है. वालिया ने कहा कि फिलहाल प्रशासन का सम्मान करते हुए बुलडोजर को वापस ले जाया जा रहा है लेकिन अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुलडोजर को फिर से सड़क पर लाया जाएगा.
शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए और शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे. हरिद्वार के शहर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

