ePaper

IND vs SA: भुवनेश्वर पहुंचे शुभमन गिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर जल्द एक्शन में दिखेंगे, देखें Video

8 Dec, 2025 8:02 am
विज्ञापन
Shubman Gill Join Team India

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुडे शुभमन गिल, फोटो- सोशल मीडिया

IND vs SA: शुभमन गिल चोट से उबरकर टीम इंडिया में लौट आए हैं और पहले T20 में खेलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया. भुवनेश्वर में कई खिलाड़ी समय से पहुंच गए जबकि हार्दिक पांड्या ने कटक में क्लोज डोर प्रैक्टिस की.

विज्ञापन

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि T20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट से उबर कर वापस स्क्वाड में लौट आए हैं. गर्दन में अकड़न की वजह से वे टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. गिल को भुवनेश्वर पहुंचते हुए रविवार रात देखा गया और उनकी मौजूदगी से यह साफ हो गया है कि वे 9 दिसंबर को कटक में होने वाले पहले T20 में मैदान पर उतर सकते हैं. उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट भी संतुष्ट है और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुद उनकी वापसी की पुष्टि की है.

IND vs SA: इंजरी के कारण बाहर हुए थे गिल

कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न हो गई थी. यह परेशानी इतनी बढ़ गई कि उन्हें सीरीज के बीच से पूरी तरह बाहर होना पड़ा. इसके बाद वे वनडे मुकाबलों का हिस्सा भी नहीं बन पाए. T20 सीरीज के लिए उनका नाम स्क्वाड में शामिल था, लेकिन तभी यह शर्त रखी गई थी कि खेलना तभी संभव है जब वे फिटनेस टेस्ट पास कर पाएंगे. गिल लगातार रिकवरी पर काम करते रहे और मेडिकल टीम की सलाह पर विशेष ट्रेनिंग भी ली. आखिरकार वे सभी फिटनेस मापदंड पूरे करने में सफल रहे.

IND vs SA: गिल ने पास किया फिटनेस टेस्ट

गिल के फिटनेस टेस्ट को लेकर टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की नजरें टिकी थीं. रविवार को खबर आई कि उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी फिटनेस ड्रिल सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं. कोच गौतम गंभीर ने वाइजैग वनडे के बाद साफ कहा कि गिल अब पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. गंभीर ने यह भी जोड़ा कि गिल इस समय रन बनाने को बेहद उत्सुक हैं और टीम को उनकी वापसी से टॉप ऑर्डर में मजबूती मिलेगी.

IND vs SA: चार्टेड फ्लाइट से पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

शुभमन गिल रविवार रात लगभग 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे. उनसे पहले T20 स्क्वाड के कई खिलाड़ी वहां पहुंच चुके थे. जो खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा थे, वे वाइजैग से चार्टेड फ्लाइट के जरिए रविवार सुबह ही भुवनेश्वर पहुंच गए थे. टीम मैनेजमेंट चाहता है कि सभी खिलाड़ी कटक में होने वाले पहले मुकाबले से पहले परिस्थितियों के साथ खुद को ढाल लें. मौसम, विकेट और ड्यू फैक्टर को ध्यान में रखते हुए टीम की प्लानिंग शुरू हो चुकी है.

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने की प्रैक्टिस

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सबसे पहले भुवनेश्वर पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक रहे. लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने रविवार शाम को कटक के बाराबाती स्टेडियम में अभ्यास किया. खास बात यह रही कि यह सेशन क्लोज डोर रखा गया. इससे साफ है कि पांड्या अपनी फिटनेस और रिदम पर खास ध्यान दे रहे हैं. अभ्यास के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी की लय पर भी काम किया. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पांड्या इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे.

IND vs SA: पहले T20 से पहले टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा

शुभमन गिल की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाली खबर है. बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता के साथ कप्तान को भी एक भरोसेमंद विकल्प मिलेगा. कटक में 9 दिसंबर को होने वाला पहला मुकाबला भारतीय टीम के लिए टोन सेट करने की तरह होगा. गिल, पांड्या और बाकी खिलाड़ियों का समय से जुड़ना टीम के बैलेंस के लिए बेहद जरूरी है. फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि गिल अपनी वापसी को यादगार प्रदर्शन में बदलेंगे और भारत सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में करेगा.

ये भी पढ़ें-

सूर्यकुमार को हटाओ और शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनाओ, T20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम को गंभीर सलाह

IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी जंग, जानें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

Video: टी20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने पर बड़ा अपडेट, कोच गंभीर ने कही बड़ी बात

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें