18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी जंग, जानें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs SA T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को जीत लिया है. सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज आगाज 9 दिसंबर को होगा. आइए जानते हैं टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल.

IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. दोनों देशों के बीच अब सिर्फ टी20 सीरीज खेली जानी है. 6 दिसंबर को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से करारी हार दी थी. अब बारी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की है. जिसका आगाज 9 दिसंबर से होगा.

IND vs SA टी20 सीरीज के मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच कटक में होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा. जिसके बाद दोनों टीमें 14 दिसंबर को धर्मशाला में आमने-सामने आएंगी. वहीं टी20 सीरीज का चौथा मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद साउथ अफ्रीका के इस दौरे का आखिरी मैच अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

मैच तारीखस्थान
पहला टी209 दिसंबरकटक
दूसरा टी2011 दिसंबरन्यू चंडीगढ़
तीसरा टी2014 दिसंबरधर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबरलखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबरअहमदाबाद

IND vs SA टी20 सीरीज में मैच का समय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को होगी. इस सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरु होंगे. इससे पहले शाम 6:30 बजे टॉस होगा.

IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडिया को 18 मैच में जीत हासिल हुई है वहीं 12 बार साउथ अफ्रीका ने भी जीत का स्वाद चखा है. इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. लेकिन अफ्रीकी टीम अब तक भारत में एक भी टी20 सीरीज में हारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

मोटा हो जाउंगा मैं… भारत की जीत के बाद केक खाने को लेकर रोहित का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

Viral Video: अपने अधिकार में रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर भड़के, IPL टीम के मालिक को सुनाई खरी-खोटी

MS Dhoni: रांची में होगा कैप्टन कूल का नया आशियाना, Sembo हिलटॉप पर नजर आएंगे धोनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel