MS Dhoni: रांची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जल्द ही अपना नया घर बनाने जा रहे हैं. यह घर रांची रिंग रोड के पास सेंबो (Sembo) की ऊंची पहाड़ी पर बनाया जायेगा. धोनी ने यहां लगभग दो एकड़ जमीन खरीदी है जहां से पूरा इलाका साफ नजर आता है. उन्होंने तीन मंजिला घर का डिजाइन तैयार करवाया था लेकिन जमीन खेती करने वाले हिस्से पर है. इसी कारण उन्हें सिर्फ सात मीटर ऊंचाई तक ही निर्माण की मंजूरी मिली है. ऐसे में उनका नया घर सिर्फ जी प्लस वन मॉडल में बनेगा. यानी ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर एक मंजिल. (Ms Dhoni Will Make New Home in Ranchi).
धोनी का नया घर कहां और किस जमीन पर बनेगा
धोनी ने सेंबो के प्लॉट नंबर 822, 1314, 1322 और 1324 खरीदे हैं. जमीन के ठीक पास CRPF कैंप है और धोनी भी इसी इलाके की तरह सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर अपना घर बना रहे हैं. पूरी जमीन एक एकड़ 92 डिसमिल की है जहां से शहर का एक बड़ा हिस्सा नजर आता है. पहाड़ी और खुले माहौल के कारण यह इलाका शांत और प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है.
RRDA ने किस तरह दी मंजूरी
धोनी की पत्नी साक्षी के नाम से RRDA में घर निर्माण का आवेदन दिया गया था. आर्किटेक्ट ने तीन मंजिला डिजाइन बनाया था लेकिन कृषि भूमि पर निर्माण से जुड़े नियमों के अनुसार इतनी ऊंचाई की अनुमति नहीं मिल सकी. आरआरडीए ने सिर्फ सात मीटर ऊंचाई तक निर्माण की अनुमति दी है. इसी आधार पर धोनी का ड्रीम होम जी प्लस वन मंजिल में बन रहा है. मंजूरी मिलने के बाद अब धोनी और उनकी टीम जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू करेगी.
कैसा होगा घर का डिजाइन और पूरा एरिया
धोनी के इस घर का डिजाइन जयपुर के युवा आर्किटेक्ट शांतनु गर्ग ने बनाया है. शांतनु अपने मॉडर्न और नेचर आधारित डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. पूरा बिल्ट अप एरिया लगभग 2210 वर्गमीटर होगा. ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा हॉल और मल्टी कार गैरेज बनेगा जहां धोनी अपनी कई गाड़ियां रख सकेंगे. यह हिस्सा घर का सबसे खुला और आकर्षक भाग होगा.
पहली मंजिल पर तीन यूनिट और रिक्रिएशनल जोन
पहली मंजिल पर तीन अलग यूनिट बनाई जाएंगी जो आपस में जुड़ी होंगी. हर यूनिट में चार कमरे होंगे जो परिवार और मेहमानों के रहने के लिए होंगे. घर के पीछे की ओर 15×25 फीट का एक ओपन रिक्रिएशनल एरिया भी बनाया जाएगा. यही वह जगह होगी जहां परिवार बैठकर आराम कर सकेगा या छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे. प्राकृतिक वातावरण और खुली हवा के कारण यह धोनी के पसंदीदा हिस्सों में शामिल होगा.
ये भी पढ़ें-
Fact Check: धोनी और विराट की बाइक वाली फोटो में कौन है तीसरा शख्स, जानें वायरल फोटो की सच्चाई
Watch Video: रवि शास्त्री का Dhoni Land कमेंट हुआ वायरल, ‘माही’ का नाम सुन गदगद हुए फैंस
Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल

