ePaper

मोटा हो जाउंगा मैं… भारत की जीत के बाद केक खाने को लेकर रोहित का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video

7 Dec, 2025 11:48 am
विज्ञापन
Rohit Refused to Eat Cake

रोहित शर्मा ने केक खाने से मना किया, फोटो- स्क्रीनग्रैब (वायरल वीडियो).

Rohit Sharma on Eating Cake: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस पर जबरदस्त मेहनत की है. उन्होंने 10 किलो से ज्यादा वजन कम किया और अब खुद को पूरी तरह फिट रखने में जुटे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार पारी के बाद होटल में केक काटने के जश्न में उन्होंने केक तक खाने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन

Rohit Sharma on Eating Cake: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने करीब 10 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया है और इस बदली हुई फिटनेस के पीछे उनका साफ लक्ष्य है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहें. रोहित इस मकसद के लिए खाना पीना तक कंट्रोल कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार पारी खेलने के बाद टीम होटल में हुए जश्न में उन्होंने केक खाने से भी इनकार कर दिया. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. (Rohit Sharma Refused to Eat Cake).

केक खाने से रोहित ने किया मना

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक वनडे में नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो केक काटकर जश्न मनाया गया. प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने केक काटा और पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को खिलाया. जब वे रोहित की ओर बढ़े तो रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह केक नहीं खाएंगे क्योंकि वह दोबारा मोटे नही होना चाहते. यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया. 

रोहित की फिटनेस पर कड़ी मेहनत

रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही उन्होंने अपनी डाइट बदल दी थी और जिम सेशन बढ़ा दिए थे. नतीजा यह हुआ कि रोहित ने 10 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया. अब वह पहले से ज्यादा फिट और हल्के नजर आ रहे हैं. रोहित का लक्ष्य है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलें और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने खुद पर कड़ा अनुशासन लगाया है.

तीसरे वनडे में रोहित की तूफानी पारी

विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 75 रन की दमदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. रोहित ने 73 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. उनके और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की जबर्दस्त साझेदारी हुई जिसने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. रोहित को केशव महाराज ने आउट किया लेकिन तब तक वे अपना काम पूरा कर चुके थे.

रोहित और विराट की शानदार फॉर्म

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज में भारत की जीत में रोहित और विराट का बड़ा योगदान रहा. विराट ने दो शतक और एक फिफ्टी की मदद से 302 रन बनाए और सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज बने. वहीं रोहित शर्मा ने भी दो अर्धशतक जड़ते हुए कुल 146 रन बनाए. पहले मैच में 57 रन और तीसरे मैच में 75 रन बनाकर रोहित ने दिखा दिया कि वह अभी भी भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं.

टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद वनडे पर फोकस

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था और IPL 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था. अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है और यही वजह है कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार मेहनत कर रहे हैं. रोहित चाहते हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खुद को लगातार मैच फिट रखें और टीम इंडिया के लिए योगदान देते रहें.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: अपने अधिकार में रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर भड़के, IPL टीम के मालिक को सुनाई खरी-खोटी

MS Dhoni: रांची में होगा कैप्टन कूल का नया आशियाना, Sembo हिलटॉप पर नजर आएंगे धोनी

Video: टी20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने पर बड़ा अपडेट, कोच गंभीर ने कही बड़ी बात

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें