ePaper

यूक्रेन पीस प्लान से हट सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जूनियर ट्रंप ने दिया संकेत, जेलेंस्की को लगाई लताड़

8 Dec, 2025 7:42 am
विज्ञापन
US President may walk away from Ukraine Peace Plan says Donald Trump Jr.

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन शांति योजना से पीछे हट सकते हैं. फोटो- एक्स.

US President Ukraine Peace Plan Donald Trump Jr: डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह संकेत दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लिए अपना समर्थन समाप्त कर सकता है. ट्रंप जूनियर ने संकेत दिया कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर उनके पिता का रुख अप्रत्याशित है. उन्होंने दोहा फोरम के दौरान जेलेंस्की की काफी आलोचना की.

विज्ञापन

US President Ukraine Peace Plan Donald Trump Jr: यूक्रेन पीस प्लान की आधारशिला रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इससे हट सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह संकेत दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लिए अपना समर्थन समाप्त कर सकता है. उन्होंने यह टिप्पणी कतर में दोहा फोरम के दौरान की. रविवार को एक मध्य पूर्व सम्मेलन के दौरान पत्रकार याल्दा हकीम से बातचीत में ट्रंप जूनियर ने संकेत दिया कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर उनके पिता का रुख अप्रत्याशित है. यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए ट्रंप जूनियर ने कहा कि देश के ‘भ्रष्ट’ अमीर लोग वहां से भाग गए और ‘जिसे वे किसान वर्ग मानते थे’ उसे लड़ने के लिए छोड़ दिया.

ट्रंप जूनियर ने फोरम के दौरान बातचीत में कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की भी आलोचना की और कहा कि जेलेंस्की युद्ध को लंबा खींच रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि युद्ध समाप्त होने पर वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने आगे कहा- ‘हम उन सभी अफवाहों को सुनते हैं कि क्या हो रहा है, जब हम देखते हैं कि मोनाको में हर नंबर प्लेट यूक्रेनी है. अमीर लोग भाग गए और उन्होंने उन लोगों को छोड़ दिया जिन्हें वे किसान वर्ग समझते थे, ताकि वे यह युद्ध लड़ें. युद्ध समाप्त करने की कोई प्रोत्साहन नहीं था, क्योंकि जब तक पैसा आता रहा और वे चोरी करते रहे, कोई जांच नहीं कर रहा था. इसलिए शांति की ओर बढ़ने का कोई कारण नहीं था.’

अमेरिका त्यागेगा नहीं, लेकिन यह उनकी प्राथमिकता नहीं

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति शांति प्रक्रिया से पीछे हट सकते हैं, तो ट्रंप जूनियर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके पिता की खासियत यह है कि आप नहीं जानते कि वह क्या करने वाले हैं. वह लंबे समय से नौकरशाही में मौजूद लोगों की पारंपरिक नीति का पालन नहीं करते. स्काई न्यूज की पत्रकार  याल्दा हकीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने दोहा फोरम में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से बात की, जिन्होंने चेतावनी दी कि उनके पिता यूक्रेन शांति प्रक्रिया से हट सकते हैं. ट्रंप जूनियर ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को ‘त्यागेगा नहीं’, लेकिन यह मुद्दा अमेरिकियों के लिए प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब चेकबुक लेकर खड़ा रहने वाला मूर्ख” नहीं बनेगा. 

भ्रष्ट है यूक्रेन

पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप युद्धविराम के लिए प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं. ट्रंप जूनियर ने कहा- ‘वह पूर्वानुमानित नहीं हैं. वह उन सभी जोकरों की प्लेबुक का पालन नहीं कर रहे, जो दशकों तक नौकरशाही में रहे हैं. आप नहीं जानते.’ उन्होंने यह भी आलोचना की कि यूक्रेन संघर्ष को अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कैसे प्रस्तुत किया है. उनका दावा था कि युद्ध से पहले यूक्रेन की व्यवस्था रूस से काफी अधिक भ्रष्ट थी और यह अमेरिकी सरकारी आकलनों पर आधारित था.

जेलेंस्की को लगाई लताड़

उन्होंने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को लगभग देवता जैसी छवि दे दी गई, खासकर राजनीतिक वामपंथ द्वारा, जबकि वर्षों तक भ्रष्टाचार, घोटालों और चोरी का इतिहास रहा है. ट्रंप जूनियर ने कि वह आलोचना से परे थे. वर्षों का भ्रष्टाचार, वर्षों की लूट और चोरी, जिसके बारे में इस कमरे में मौजूद हर कोई जानता था, पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और यह हास्यास्पद है. हम वास्तविकता में नहीं जी रहे.

यूरोपीय नीति पर भी साधा निशाना

उन्होंने रूस पर यूरोपीय प्रतिबंधों की भी आलोचना की और कहा कि इन प्रतिबंधों ने तेल की कीमत बढ़ा दी, जिसका इस्तेमाल रूस युद्ध को फंड करने में कर सकता है. द गार्जियन के अनुसार, उन्होंने कहा- ‘हम इंतजार करेंगे कि रूस दिवालिया हो जाए. यह कोई योजना नहीं है.’ ट्रंप जूनियर की अपने पिता के प्रशासन में कोई औपचारिक भूमिका नहीं है, लेकिन उन्हें MAGA आंदोलन में एक प्रभावशाली शख्सियत माना जाता है.

अमेरिका के लिए फेंटानिल बड़ा मुद्दा

वहीं ट्रंप ने अपने यूक्रेन पीस प्लान के लिए भरसक कोशिश की है. उन्होंने बातचीत के लिए अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर स्टीव विटकॉफ और अपने दामाद को मॉस्को भेजा था, ताकि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बात करें. हालांकि इस पर पुतिन ने बेनतीजा बताया. अब इस टिप्पणी के बाद यूक्रेन की शांति योजना अधर में पड़ सकती है. हालांकि रूस और अमेरिका इस पर आगे की बातचीत जारी रखे हुए हैं. वहीं ट्रंप जूनियर के अनुसार अमेरिका यूक्रेन को छोड़ने की योजना नहीं बना रहा, लेकिन संघर्ष के लिए फंडिंग को लेकर अमेरिकी जनता का समर्थन बहुत सीमित है. ट्रंप जूनियर ने यह भी कहा कि 2022 में मतदाताओं से बातचीत के उनके अनुभव में, बहुत कम लोग यूक्रेन युद्ध को एक बड़ा मुद्दा मानते थे. उनके अनुसार, वेनेजुएला से अमेरिका में फेंटानिल जैसे ड्रग्स आने का खतरा लोगों के लिए कहीं बड़ा चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:-

चीन ने जापान के सैन्य विमान पर किया अजीब सा राडार हमला, बढ़ा तनाव; ऑस्ट्रेलिया भी हुआ चिंतित

ओमान का बड़ा तोहफा! IAF को सौंपेगा 20 से ज्यादा जगुआर जेट, जानें किस काम आएंगे ये विमान

अमेरिका का यूरोप को अल्टीमेटम! 2027 तक नाटो की सुरक्षा खुद संभालें, मजबूत करनी होंगी इंटेलिजेंस और मिसाइल क्षमताएं

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें