8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: शाकिब अल हसन का रिटायरमेंट से यू-टर्न, तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई

Shakib al Hasan Reverse Retirement: शाकिब अल हसन ने टेस्ट और T20I से लिया गया रिटायरमेंट वापस ले लिया है और तीनों फॉर्मेट में एक पूरी घरेलू सीरीज खेलकर अलविदा कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह फैन्स के सामने आखिरी बार खेलकर ही सम्मानजनक विदाई लेंगे. लंबे समय से देश से दूर चल रहे शाकिब ने पॉडकास्ट में अपनी योजना पहली बार बताई.

Shakib al Hasan Reverse Retirement: शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने टेस्ट और T20I से रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है और साफ कहा है कि वह एक बार फिर तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए खेलना चाहते हैं. पिछले एक साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे शाकिब ने पहली बार खुलकर बताया कि वह किसी एक पूरी सीरीज में तीनों फॉर्मेट खेलकर ही अलविदा कहना चाहते हैं. Beard Before Wicket पॉडकास्ट पर उन्होंने अपनी योजना शेयर की और बताया कि वह फैन्स के सामने आखिरी बार घरेलू सीरीज खेलकर सम्मानजनक विदाई लेना चाहते हैं.

शाकिब का रिटायरमेंट पर जवाब

पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि उन्होंने टेस्ट और T20I से आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट नहीं लिया है. पिछले साल दिए अपने फैसले को उन्होंने अब बदल दिया है. शाकिब ने पॉडकास्ट में कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में एक पूरी सीरीज खेलकर ही क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. उनका कहना है कि खिलाड़ी जब कुछ कहते हैं तो उसे निभाने की कोशिश करते हैं और वह भी अपने अंतिम फैसले को सम्मान के साथ पूरा करना चाहेंगे.

रिटायरमेंट के सवाल पर 54:40 से लेकर 56:10 मिनट तक बात हुई है

एक सीरीज खेलकर लेना चाहते हैं विदाई

शाकिब ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वह पहले T20I, फिर ODI और उसके बाद टेस्ट या इसके उलट किसी भी क्रम में तीनों फॉर्मेट की एक ही सीरीज खेलें. उनका कहना है कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि सीरीज किस फॉर्मेट से शुरू होगी. उनके लिए सबसे अहम यह है कि वह एक पूरी घरेलू सीरीज में खेलें और फिर विदाई लें. वह इसे अपने फैन्स के लिए एक सम्मानजनक अलविदा मानते हैं.

एक साल से दूर हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से

शाकिब मई 2024 के बाद से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं. अगस्त 2024 में अवामी लीग सरकार के हटने के बाद शुरू हुई राजनीतिक हलचल में उनका नाम एक FIR में आया था. हालांकि वह उस समय देश में मौजूद नहीं थे. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान और भारत में टेस्ट मैच खेले. उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट था. इसके बाद से वह सिर्फ लीग क्रिकेट में नजर आए.

क्या शाकिब बांग्लादेश लौटेंगे? 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बांग्लादेश लौटेंगे, शाकिब ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है. उनका कहना है कि वह इसी वजह से T20 लीग्स खेल रहे हैं ताकि फिट रहें और वापसी का मौका बना रहे. उन्होंने साफ कहा कि हालात बेहतर होंगे और वह बांग्लादेश लौटकर खेल पाएंगे. उनके इस बयान से फैन्स में भी उम्मीद बढ़ गई है कि शाकिब एक बार फिर घरेलू क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दिखेंगे.

आखिरी बार खेलकर कहना चाहते हैं अलविदा

शाकिब का मानना है कि एक खिलाड़ी को अपने फैन्स के सामने खेलकर ही विदाई लेनी चाहिए. चाहे वह सीरीज अच्छी जाए या खराब, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि वह अपने समर्थकों के लिए कुछ लौटाना चाहते हैं जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया. ऐसे में वह एक घरेलू सीरीज खेलकर सम्मानजनक तरीके से खेल को अलविदा कहना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा आजीवन का बैन, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पांचवें गेंदबाज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel