Shakib Al Hasan completes 500 wickets in T20s: बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने शानदार करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. 38 वर्षीय शाकिब ने यह उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए हासिल की. शाकिब ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में बनाया. नॉर्थ साउंड में हुए इस मैच में उन्होंने सिर्फ दो ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उनके टी20 करियर में कुल विकेटों की संख्या बढ़कर 502 हो गई.
शाकिब ने 2006 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीगों में लगातार खेलते रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था. इसके बाद शाकिब ने KKR को 2012 और 2014 में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. 2012 में उन्होंने 12 और 2014 में 11 विकेट हासिल किए थे. साकिब ने विश्व क्रिकेट में अब तक 457 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 448 पारियों में 502 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 6.79 की रही है. साकिब ने अब तक 12 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. उनका बेस्ट 6 रन देकर 6 विकेट रहा है.
विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान हैं, उन्होंने 487 मैचो में 660 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर 582 मैचों में 631 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो काबिज हैं. सुनील नरेन 557 मैचों में 590 विकेट के साथ तीसरे और अभी हाल ही में सबसे उम्रदराज कैप्टन के रूप में 5 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर 436 मैचों में 554 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं.
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान – 487 मैच – 660 विकेट
ड्वेन ब्रावो – 582 मैच – 631 विकेट
सुनील नरेन – 557 मैच – 590 विकेट
इमरान ताहिर – 436 मैच – 554 विकेट
शाकिब अल हसन – 457 मैच – 502 विकेट
आंद्रे रसेल – 564 मैच – 487 विकेट
शानदार रहा साकिब का करियर
CPL में भी शाकिब का प्रदर्शन शानदार रहा है. 2013 में अपने डेब्यू सीज़न में उन्होंने 11 विकेट लिए थे, जो उस साल टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा था. 2016 में उन्होंने 12 विकेट झटके. वहीं अपने देश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शाकिब का दबदबा सबसे ज्यादा देखने को मिला. उन्होंने 2013 में बतौर खिलाड़ी और 2016 में बतौर कप्तान ढाका फ्रेंचाइजी को खिताब जिताया. शाकिब अब तक BPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 9 सीजन में 149 विकेट झटके हैं.
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शाकिब के आंकड़े उन्हें बांग्लादेश का अब तक का सबसे महान क्रिकेटर साबित करते हैं. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 712 विकेट लिए हैं. इसी वजह से उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में गिना जाता है.
मैच का हाल ऐसा रहा
मैच की बात करें तो, एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने CPL 2025 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हराया. पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/9 का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए करिमा गोर ने नाबाद 52 रन बनाए और शाकिब ने बल्ले से भी योगदान दिया. फाल्कन्स ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत किया.
ये भी पढ़ें:-
वॉशिंगटन सुंदर की मां के लिए प्रेम की ये तस्वीरें देख आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू, देखें
भारत ही जीतेगा Asia Cup 2025 का खिताब, पूर्व श्रीलंकाई स्टार का दावा
Viral Video: हे भगवान ये क्या हुआ! जीत का ऐसा जश्न जिसको देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

