Darbhanga News: दरभंगा. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे आनंदविहार (दिल्ली) के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. रविवार को जहां एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, वहीं सोमवार को भी एक गाड़ी प्रस्थान करेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसपंर्क पदाधिकारी से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 05563/05564 दरभंगा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो फेरे की विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें 05563 दरभंगा जंक्शन से विशेष मेल एक्सप्रेस 08 दिसंबर सोमवार की शाम 06.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 11 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. वहीं 05564 नंबर से यह स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को रात 12.05 बजे खुलकर अगले दिन रात 11 बजे यात्रियों को दरभंगा पहुंचायेगी. इस ट्रेन में तीन सामान्य श्रेणियों की बोगियों के अतिरिक्त स्लीपर के सात, टू एसी के दाे, थ्री एसी के छह, प्रथम एसी की एक सहित 21 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

