धनबाद.
जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई की. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीमों ने कुल 1413 वाहनों की जांच की. इनमें से 955 दोपहिया और 458 चारपहिया वाहन शामिल हैं. इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर से चालकों की शराब सेवन की जांच, वाहनों की तलाशी, कागजात की जांच व वाहन चालकों व यात्रियों की पहचान सत्यापित की गयी.एक दर्जन वाहन जब्त
जांच के दौरान नशे में वाहन चलाते पकड़े गए लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया, उन्हें थाना लाया गया. वहीं, जिन वाहनों के कागजात अधूरे या अनुपलब्ध मिले, उनका चालान भी काटा गया. एसएसपी ने कहा कि नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है. ऐसे विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नशे में वाहन न चलायें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

