Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रो. हसन ने कहा कि झंडा दिवस की स्थापना सात दिसम्बर 1949 में हुई तथा 1993 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष बनाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध में हताहत सैनिकों के पुर्नवास, सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों का कल्याण, पूर्व सैनिक और उनके परिवारों का पुर्नवास एवं कल्याण करना है. डॉ हसन ने कहा यह दिवस राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सैनिकों के योगदान की याद दिलाता है तथा समाज के नागरिकों को प्रेरित करता है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ भक्तिनाथ झा, डॉ सत्यनारायण पासवान, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सरिता कुमारी आदि मौजूद थे. संचालन डॉ प्रमोद गांधी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मी कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

