Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटका गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने संजीव ठाकुर एवं कालीकांत ठाकुर के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 80 हजार रुपये नकद एवं दस भर से अधिक सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया. एसएफएल सहित अन्य तकनीकी टीम को भी बुलाया गया. टीम ने भी जांच की. पीड़ित संजीव ठाकुर ने बताया कि उसके घर पर पहुंचे चोरों ने बख्शा और अलमारी का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और लगभग तीन भर सोने के जेवरात की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में लगे पेड़ पर चढ़कर चोर आंगन में चले आए और उनकी मां के खाली पड़े कमरे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. चोर जल्दबाजी में भागते समय जख्मी भी हो गये. शायद इसी कारण घर के दरवाजा के पास खून के धब्बे मिले हैं. जांच टीम ने इसका भी नमूना लिया है. वहीं कालीकांत ठाकुर ने बताया कि उनके घर, गोदरेज एवं बख्शा का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद एवं लगभग दस भर के सोने के आभूषण की चोरी कर ली है. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अहले सुबह गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणाें का आरोप था कि पुलिस की शिथिलता व रात्री गश्त नहीं होने के कारण चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे इलाके भय का वातावरण व्याप्त है. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए तकनीक अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

