14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मटकोर के दौरान हिंसक झड़क, जमकर चले लाठी-डंडे, हुई रोड़ेबाजी

Darbhanga News:रोड़ेबाजी व हिंसक झड़प में नेहरा थाना के एएसआइ रंजीत प्रसाद सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

Darbhanga News: मनीगाछी. शादी से पूर्व मटकोर की रस्म अदायगी के दौरान सोमवार को देर रात नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी व हिंसक झड़प में नेहरा थाना के एएसआइ रंजीत प्रसाद सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. एक पक्ष के आठ लोगों के भी घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी पर किया गया. एसआइ रंजीत प्रसाद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 37 नामजद समेत 50 से 100 अज्ञात लोगों पर आपस में अनावश्यक लड़ाई करने, पुलिस बल पर पथराव कर जवानों को घायल करने तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है. रोड़ेबाजी की घटना में नेहरा थाना के एएसआइ रंजीत प्रसाद सिंह, पुलिस बल के जवान विनोद पासवान तथा सत्येन्द्र सिंह यादव चोटिल हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों में भगलू महतो, दिलीप महतो, भरत भंडारी, भोगेंद्र महतो, परशुराम महतो सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने सभी घायलों को मनीगाछी पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मियों को दरभंगा भेज दिया गया है. घटना में शामिल नामजद 18 अभियुक्तों को पांच मई की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. नेहरा थानाध्यक्ष के मुताबिक इस संबंध में आगे की कार्रवाई चल रही है. घायल लोगों में आगामी नौ मई को शादी के बंधन में बंधने वाले दूल्हा व उनके पिता समेत दुल्हन भी शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव के राम-जानकी मंदिर पर गत आठ व नौ मई को होने वाली शादी के पूर्व मटकोर की रस्म अदा की जा रही थी. इसमें दो जोड़े दूल्हे व दो जोड़ी दुल्हन के परिवार वाले कुछ समय के अंतराल पर पहुंचे. पहले पहुंचे दूल्हा पक्ष के लोगों को जल्दी में अपनी रस्म निबटाने के लिए कहा गया. इधर रस्म अदायगी में देर होते देख दुल्हन पक्ष के लोग भी इसी घाट पर उतर आये. इससे दूल्हा पक्ष के लोगों द्वारा मटकोर की वीडियोग्राफी से असहज दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. घटनास्थल एक पक्ष की सीमा क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण हिंसक झड़प में विशेष रूप से दूल्हा पक्ष के लोग अधिक प्रभावित हुए हैं. बताया जाता है कि उग्र भीड़ ने कई दुकानों, साइकिल, मोटरसाइकिल, हाइवा, जेनरेटर सहित अन्य सामानों को लाठी-डंडे एवं रोड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही महिला व पुरुषों को भी घायल कर दिया. लोगों द्वारा 112 नंंबर पर इसकी सूचना दी गयी. विलंब से पहुंचे पुलिस बल को भी लोगों ने निशाना बना दिया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा इंस्पेक्टर, बाजितपुर व मनीगाछी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों की धर-पकड़ शुरू कर दी. इस दौरान 18 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. इस संबंध में नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों में किसी ओर से आवेदन अभी तक नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel