17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: करना था यातायात नियंत्रण, ट्रैफिक को ही दूसरी दिशा में मोड़ दे रहा प्रशासन

Darbhanga News:यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जिला प्रशासन यातायात नियंत्रण की जगह यातायात को ही डायवर्ट कर रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जिला प्रशासन यातायात नियंत्रण की जगह यातायात को ही डायवर्ट कर रहा है. लहेरियासराय टॉवर से कर्पूरी चौक तक तथा लहेरियासराय लोहिया चाैक से नाका छह तक लगभग आधा-आधा किलोमीटर की दूरी में बाइक तक के लिए वन-वे नियम लागू कर रखा है. प्रशासन के इस निर्णय का असर यह हो रहा है कि इन दोनों मार्ग में निर्धारित दूरी तक तो जाम की समस्या कुछ हद तक नियंत्रित हुई है, लेकिन इस इलाके की शाखा सड़कें लगातार जाम रह रही है. मुख्य सड़क को जाम से बचाने की जद्दोजहद में गली – मोहल्ले की सड़कें जाम हो रही है. इन सड़कों पर सुबह से देर रात तक बाइक, टेंपो तथा ई-रिक्शा की चिल्ल-पों मची रहती है. मोहल्ले के लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों कहना है कि यातायात व्यवस्था सुचारू रख पाने में नाकाम प्रशासन, अनावश्यक कदम उठा लिया है. विशेषकर बाइक के लिए वन-वे नियम लागू होने की वजह से लोगों में अधिक नाराजगी है.

क्या कहते हैं लोग

नाका छह पर स्कूटी सवार मीना कुमारी ने बताया कि उसे जिला स्कूल के निकट जाना है. पुलिस उधर जाने से रोक दी है. बोली है कि या तो वीआइपी मार्ग से जाइये या उर्दू होकर जाना होगा. कही कि दोनों रोड जाम है. 100 मीटर जाने के लिये न जाने कहां-कहां भटकना होगा. वहीं पर बाइक पर बैठे मनोज दास ने बताया कि जिला स्कूल से पहले दाहिने तरफ मोहल्ले में घर है. बगल में घर होने के बावजूद सीधे नहीं जा सकते. पुलिस दूसरे रास्ते से जाने को कह रही है. महज 150 कदम की दूरी पर जाने के लिए पूरा घूम कर जाना होगा. कहा कि वन-वे नियम लागू होने से काफी परेशानी हो रही है. नाका छह के निकट ही मिले जमालपुर थाना के मो. जमील ने कहा कि यह कैसा नियम है. लोहिया चौक जाने के लिए अब पहले कर्पूरी चौक जाना होगा.

हॉस्पिटल रोड में लग रही भीषण जाम

नाका छह से सीधे लोहिया चौक जाने पर लगी रोक से टेंपो, ई-रिक्शा तथा बाइक डीएमसीएच परिसर में प्रवेश कर जाते हैं. बता दें कि अस्पताल परिसर में सामान्य यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होता है. प्रशासन नया नियम लागू करने की हनक में स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश की अनदेखी कर रहा है. स्थानीय दवा दुकानदार राजू साह का कहना है कि अधिकांश टेंपो, इ-रिक्शा तथा बाइक के अस्पताल परिसर से गुजरने से मरीज, परिजन, चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मी परेशान हैं. अस्पताल परिसर की सड़कों पर हमेशा जाम लगी रहती है. अस्पताल परिसर से जाम हटाने में यातायात पुलिसकर्मी की दिलचस्पी नहीं है.

कहते हैं पुलिस अधिकारी

लोगों को जागरूक होना होगा. जागरूक होने के बाद ही नियम का पूरी तरह अनुपालन हो सकता है. मोहल्लों की सड़कों के मुख्य मार्ग से जुड़ाव के सभी स्थलों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करना संभव नहीं है.

विपिन बिहारी, प्रभारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel