Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अस्थुआ में टेंगारी से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी होकर वह सड़क पर गिर गया. लोगों ने उसे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी अस्थुआ निवासी मोनू कुमार द्वारा बेंता थाना में दिये गये फर्द बयान पर गांव के ही सात लोगों पर सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें नवीन यादव, श्याम सुंदर यादव, रणवीर यादव, पंकज यादव, ललित यादव, विवेक यादव शामिल है. बताया है कि चार अप्रैल को अपने भतीजे के साथ दुर्गा पूजा मेला देखने जा रहा था. इसी बीच आरोपित श्याम सुंदर यादव ने भतीजे को धक्का मार दिया. पूछा कि धक्का क्यों मारते हो तो पंकज यादव सिर पर टेंगारी से वार कर दिया. इससे सिर फट गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने उठाकर सिंहवाड़ा सीएचसी में इलाज के लिए लाया, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसने सोने का चकती छीनने का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

