Darbhanga News: बेनीपुर. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डेढ़ दर्जन से अधिक अग्निपीड़ित परिवारों के बीच विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने रविवार को राहत राशि का चेक वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि सरकारी खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. इसे लेकर आपदा पीड़ितों को ससमय राहत राशि उपलब्ध करायी जाती है. चाहे बाढ़ प्रभावित हो या अग्निप्रभावित. चाहे फसल क्षति मामला हो या दुर्घटना का मामला, पीड़ितों को सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से राहत राशि अविलंब प्रदान की जाती है. इसी योजना के तहत आज विधानसभा क्षेत्र के जकौली की जन्नत खातून, धेरूक के संजय मंडल, सझुआर के राज किशोर झा, मुर्तुजापुर की वीणा देवी, त्रिमुहानी के लक्ष्मण यादव, बलनी के इंद्र मोहन झा, हावीभौआर की अंजू देवी, शिवराम की मेहरुन्निसा, बाथो की विमला देवी समेत अन्य सात अग्निपीड़ित परिवारों के बीच 12-12 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया है. इस दौरान सीओ अश्विनी कुमार, अंचल के नाजिर श्याम चंद्र मिश्र, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, प्रेम कुमार झा, गोविंद झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

