Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 527 बी पर थाना क्षेत्र के खिरमा मिलान पुल के समीप स्कूटी महिला सवार से बदमाशों ने मोबाइल छिनतई घटना को अंजाम दिया. प्रखंड के वंशारा निवासी भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा की बहन तन्नू कुमारी अपनी भाभी प्रियंका देवी के साथ स्कूटी से देर शाम करीब साढ़े सात बजे दरभंगा जा रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान स्कूटी चालक प्रियंका देवी, सवार तन्नू कुमारी सहित डेढ़ वर्षीया बच्ची तक्षवी चोटिल हो गयी. सीएचसी केवटी रनवे में चोटिल प्रियंका देवी ने बताया कि मोबाइल छिनतई की घटना में संतुलन बिगड़ने से गाड़ी गिर गई. इसी समय भारी वाहन वहां से गुजर रहा था, जिसमें वे लोग बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गया. इसकी सूचना पुलिस को देने पर डायल 112 की पुलिस ने सीएचसी केवटी रनवे में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष गुड्डू सीएचसी पहुंचे. परिजनों का हाल जाना. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सत्यापन कर रहे हैं.
गले में फंदा डाल विवाहिता ने की खुदकुशी
बहेड़ी. थाना क्षेत्र के सिरुआ निवासी सुनील पासवान की 22 वर्षीया पत्नी नंदनी कुमारी मंगलवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतका के परिजन सूरत में रह रहे हैं. पुलिस ने दूरभाष पर सूचित किया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि सूरत में ही प्रेम प्रसंग में शादी हुई थी. मृतका के परिजन के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की वजह की जानकारी साफ नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

