Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अभिरा और अरमान अपने परिवार को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन घर में प्रेग्नेंसी को लेकर नई उलझन सामने आई है. दोनों को शक होता है कि मनीषा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन जल्द ही असली सच सबके सामने आने वाला है.
मनीषा की प्रेग्नेंसी
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीषा अपने पति के साथ इमली खा रही होती हैं. इस दौरान अरमान और अभिरा उन्हें देख लेते हैं और उन्हें लगता है कि मनीषा प्रेग्नेंट हैं. वे मनीषा से बात करने पहुंचते हैं और सीधे तौर पर पूछते हैं कि क्या वह सच में प्रेग्नेंट हैं. मनीषा इस पर हैरान हो जाती हैं और साफ कर देती हैं कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. इस बीच, कियारा अबॉर्शन कराने अस्पताल पहुंचती हैं. लेकिन बच्चे को खोने का डर उन्हें वहां से भागने पर मजबूर करता है. इस कारण घर में गलतफहमी फैल जाती है कि मनीषा प्रेग्नेंट हैं. मनीषा जल्द ही सबको साफ कर देती हैं कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.
कियारा को जोरदार थप्पड़
कहानी में नया मोड़ तब आता है जब तान्या सामने आती हैं और खुद को प्रेग्नेंट बताती हैं. इस वजह से उन्हें कृष का गुस्सा झेलना पड़ता है. इसके बाद तान्या कियारा से इस मामले में बात करती हैं, लेकिन मनीषा को जल्दी ही पता चल जाता है कि उनकी बेटी कियारा मां बनने वाली हैं. मनीषा कियारा को जोरदार थप्पड़ मारती हैं और बच्चे के पिता का नाम पूछती हैं. जैसे ही उन्हें पता चलता है कि पिता अबीर हैं, मनीषा का गुस्सा और बढ़ जाता है.
नए एपिसोड में जमकर दिखेगा ड्रामा
फिर मनीषा अरमान को कियारा की प्रेग्नेंसी का सच बताती हैं और उसे भी अबीर के खिलाफ भड़काती हैं. इस दौरान अभिरा अरमान से दूसरी प्रेग्नेंसी की बात करती हैं, लेकिन अरमान इसे मना कर देते हैं. ऐसे में शो में परिवारिक ड्रामा, भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं का नया रोमांच देखने को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ी, जमानत याचिका हुई खारिज

