24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने पूछा, एमसीएच में क्यों नहीं चल रहा एसी

Darbhanga News: मंत्री संजय सरावगी ने मंगलवार को डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में संचालित ओपीडी, आपातकालीन विभाग, ओटी समेत अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी मंगलवार को डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में संचालित ओपीडी, आपातकालीन विभाग, ओटी समेत अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया. मरीज व परिजनों से बात कर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मरीज व परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जतायी. इससे मंत्री भी संतुष्ट नजर आये. 10 निर्माणाधीन ओटी का निरीक्षण कर मंत्री वस्तुस्थिति से अवगत हुये. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार को आपरेशन थियेटर से संबंधित कार्य जल्द पूरा कराने को कहा. किसी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने को कहा. अस्पताल प्रशासन ने दवा की कमी बतायी. मंत्री ने दवा का लिस्ट भेजने को कहा. बताया जाता है कि आज ही अस्पताल प्रशासन ने दवा विवरणी भेज भी दी.

गंदगी पर जतायी नाराजगी

निरीक्षण के क्रम में एमसीएच बिल्डिंग के पीछे गंदगी पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. एमसीएच में गर्मी से परेशान मरीज व परिजनों को देखा. पूछा एसी क्यों नहीं चल रहा है. मंत्री ने संबंधित विभाग से बात की तथा समस्या का समाधान जल्द करने को कहा.

पारिश्रमिक नहीं मिलने से दुखी जीविका ने मंत्री से की शिकायत

अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में जीविका दीदियों ने मंत्री से पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की. कहा कि कई माह से पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है. इसे लेकर मंत्री ने संबंधित विभाग से संपर्क किया. मंत्री ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.

केंद्रीय मंत्री के संभावित कार्यक्रम से पूर्व किया स्थिति का आकलन

मिली जानकारी के अनुसार नये सर्जरी बिल्डिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ओटी का उद्घाटन करने यहां आने वाले हैं. समझा जाता है कि इसी परिप्रेक्ष्य में मौजूदा स्थिति के आकलन को लेकर मंत्री संजय सरावगी ने अस्पताल का निरीक्षण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel