Darbhanga News: दरभंगा. शहर को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए इस बार प्रशासन सख्त दिख रहा है. लगातार न केवल अभियान चलाकर अलग-अलग प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्रों में बुल्डोजर एक्शन को जमीन पर उतार रहा है, बल्कि दुबारा काबिज अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध भी अभियान चलाने से लगता है कि इस बार प्रशासन इस मुद्दे पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है. यह सच है कि सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले इससे परेशान जरूर हो रहे हैं, लेकिन बड़ी आबादी प्रशासनिक इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रही है. लोग प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि दरभंगा टावर पर पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो गये. शनिवार को नगर निगम के धावादल एवं नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल फुटपाथ पर फिर से जमे बैठे कारोबारियों को हटा दिया, बल्कि स्थायी अतिक्रमण पर भी बुल्डोजर चलाया.
उल्लेखनीय है कि शहर की हृदयस्थली दरभंगा सालों भर अतिक्रमणकारियों की वजह से कराहती रहती है. इससे न केवल पैदल चलना मुश्किल होता है, बल्कि विरोध करने अथवा वाहन या बदन दुकान के साामान के संपर्क में आते ही ये लोग झगड़ा पर उतारू हो आते हैं. कुछ ऐसा ही हाल आयकर चौराहा का भी है. यहां तो स्थिति इतनी बदतर रहती है कि कई किलोमीटर तक जाम में गाड़ियां फंसी रहती है. जबकि अतिक्रमणकारी महज कुछ मीटर में ही काबिज रहते हैं. जीएम रोड, बेंता, दरभंगा जंक्शन, अललपट्टी, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बाकरगंज, मिर्जापुर, कादिराबाद आदि स्थानों पर भी कुछ ऐसा ही हाल होता है. इस बार प्रशासन ने एक-एक कर सभी इलाकों में यह अभियान चलाकर अपने इरादे साफ कर दिये हैं.जीएम रोड व आयकर चौक पर भी चला अभियान
शनिवार को प्रशासन का अभियान आयकर चौक से दरभंगा जंक्शन जाने वाले जीएम रोड में भी चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे बनायी गयी झोपड़ियों को हटा दिया गया. दरभंगा टावर की ही तरह फल, सब्जी, नाश्ता, चाय, पान आदि की दुकानों को खाली करा दिया गया. आयकर चौराहे पर भी सड़क किनारे ठेला लगाकर खरीदारों की भीड़ एवं उनकी गाड़ियों से आधी से अधिक सड़क जाम रखने वाले अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की.अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना
प्रशासन धीरे-धीरे सख्त रूख अख्तियार करता जा रहा है. पहले चेतावनी दी जाती है. उसके बाद हड़काया जाता है. फिर पुलिस की मौजूदगी में स्थल को खाली कराया जाता है. बुल्डोजर से अतिक्रमणमुक्त कराने के बावजूद काबिज होने वालों पर अब जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आज हुई कार्रवाई के तहत 22 हजार पांच सौ रुपया बतौर जुर्माना वसूला गया. आमजन प्रशासन के इस सख्त रवैये से आने वाले समय में इस अतिक्रमण की समस्या का स्थायी निदान को लेकर उत्साहित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

