Darbhanga News: हायाघाट. पतोर थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास तथा जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित पिता ने बसतपुर निवासी मनीष कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि पांच दिसंबर की शाम अचानक घर से बेटी ने शोर मचाया. पहुंचने पर देखा कि मनीष उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा है. उसकी मांग भर दिया. पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपित के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

