Darbhanga News: दरभंगा. होली क्रॉस प्री प्राइमरी स्कूल, मदारपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हो गया. दूसरे दिन के कार्यक्रम का डीएम कौशल कुमार ने मशाल जलाकर एवं कबूतर उड़ाकर उद्घाटन किया. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अकादमिक के साथ नॉन अकादमिक गतिविधियां जरूरी है. डीएम ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. एचएम सिस्टर पुष्पिका ने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति कृत संकल्पित है. धन्यवाद ज्ञापन अभिलाषा ने किया. आज बच्चों ने मेंढक दौड़, कैप रेस, बॉल बैंलेंसिंग रेस, बन्नी रेस, रिंग रेस, रैबिट रेस, हीरो रेस आदि में भाग लिया. मौके पर होली क्रॉस स्कूल, दोनार की एचएम जैंसी मैथ्यू, सिस्टर एलसिट, प्रबंधक सिस्टर नीली, शिक्षिका श्वेता, शालिनी, स्वीटी, सुजाता, अंजना, ज्योति, मनीषा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

