12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पर्व से एक दिन पूर्व छठ घाटों को निगम कर देगा चकाचक

Darbhanga News:लोक आस्था के महापर्व छठ के अब चंद दिन शेष रह गये हैं. इसे लेकर तैयारी में निगम प्रशासन जुट गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था के महापर्व छठ के अब चंद दिन शेष रह गये हैं. इसे लेकर तैयारी में निगम प्रशासन जुट गया है. श्रद्धालुओं को स्वच्छ घाट उपलब्ध कराने के साथ पहुंच पथ को दुरूस्त करने तथा पर्याप्त रोशनी की उपलब्धता व महिला श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर कपड़ा बदलने के लिए चेजिंग रूम के निर्माण में काम शुरू कर दिया है. खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, गोताखोरों, एंबुलेंस आदि के लिए तैयारी चल रही है. छठ पर्व से एक दिन पूर्व घाट को चकाचक करने का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया है. साफ घाटों पर लोग गंदगी न फैलाएं, इसे लेकर बैनर लगाने के लिये कहा है. कुल मिलाकर स्वच्छ व सुरक्षित माहौल देने का निगम प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसे लेकर जमादार, जोन प्रभारियों व अभियंताओं को निर्देश दिये गये हैं. पर्यवेक्षण के लिए जोनवार सहायक अभियंताओं को तैनात किया है. कार्यों का प्रभार सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को दिया है. दोनों उपनगर आयुक्त व नगर प्रबंधक को सभी कार्यों का वरीय पर्यवेक्षक का भार दिया है. कार्यों का नित्य प्रगति प्रतिवेदन नगर आयुक्त को उपलब्ध करायेंगे.

सफाई कर्मियों का घाटवार जमा करें डिटेल

सफाई के लिए मानव बल व संशाधन की जरूरत महसूस होने पर ससमय स्थापना व स्वास्थ्य प्रभारी से अनुरोध करने के लिए कहा गया है. घाटों के सफाई कार्य को लेकर भ्रमणशील रहने व छठ से एक दिन पूर्व चूना-ब्लीचिंग कराना सुनिश्चित करने के लिये कहा है. घाटों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक के रूप में तहसीलदारों को तैनात किया है. सभी दैनिक रूप से घाटों का निरीक्षण व ससमय सफाई सुनिश्चित करायेंगे.

अधीनस्थ वार्डों का विशेष रूप से जेइ करेंगे निरीक्षण

अधीनस्थ वार्डों के छठ घाटों का विशेष रूप से जेइ निरीक्षण व दिए गए विभिन्न तरह के 12 कार्यों को करायेंगे. आवश्यकतानुसार नदी के घाटों, दलदली घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेंडिंग करने के लिये कहा है. व्रतियों को तकलीफ न हो, इसे ध्यान में रख पहुंच पथों की मरम्मति का कार्य संपन्न कराना, मुख्य घाटों पर गुणवत्तापूर्ण चेंजिग रूम, भीड़ नियंत्रण के लिये कंट्रोल रुम, वाच टावर, बैनर, पोस्टर, कुर्सी, लाउडस्पीकर, जनरेटर के साथ वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है. दुर्घटना से बचने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर तारों की जांच कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएस से संपर्क कर मुख्य घाटों पर एंबुलेंस, सीओ से समन्वय कर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था करने, जरूरत होने पर घाटों पर मिट्टी देकर उसे समतल कराना, अधिक गहराई वाले घाटों पर बांस-बल्ला, लाल फीता लगा बैरिकेंडिंग, घाटों के पहुंच पथ की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति इइएसएसएल से कराने, अधिक जल वाले तालाबों का पानी निकालने के लिये पपिंग सेट लगवाने तथा जिन तालाबों में जलकुंभी अधिक है, पूर्व की भांति अपने स्तर से निगरानी व सफाई कराना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel