Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र के खोजकीपुर गांव में गुरुवार को वज्रपात से 13 वर्षीया किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतका की पहचान खोजकीपुर निवासी इंद्रजीत मंडल की पुत्री काजल कुमारी उर्फ भुल्ली के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काजल गुरुवार दोपहर बगल के खेतों में जानवरों के लिए घास काट रही थी. उसी समय आसमान में बादल घिर आये और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान अचानक एक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर काजल बुरी तरह झुलस गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह एक प्राकृतिक घटना है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी. स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सूचना दे दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि काजल पढ़ाई में अच्छी थी. वह घर के कामों में भी हमेशा मदद करती थी. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. इस हादसे ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

