23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्र पठन कौशल कोर्स के माध्यम से शिक्षक सीखेंगे नवीनतम शिक्षण विधियां

प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित पहली से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर डायट, दरभंगा की ओर से विकसित चित्र पठन कौशल कोर्स व एमआइपी कोर्स करना होगा. यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जायेगा.

दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित पहली से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर डायट, दरभंगा की ओर से विकसित चित्र पठन कौशल कोर्स व एमआइपी कोर्स करना होगा. यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जायेगा.

प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ के पत्र के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नगर कृतिका वर्मा ने संबंधित शिक्षकों को 16 सितंबर तक अनिवार्य रूप से कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया है. कहा है कि इस कोर्स के माध्यम से पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधि की जानकारी मिलेगी. उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्धारित समय के अंदर कोर्स पूरा कराने को कहा है. बताते चलें हाल ही में 15 अगस्त को डायट की ओर से निर्मित कोर्स को लॉन्च किया गया था. यह जिला के लिए उपलब्धि मानी जा रही है. पहली से पांचवी कक्षा के शिक्षकों के लिए चित्रपट कौशल में निपुणता के लिए कोर्स का निर्माण किया गया है.

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन आज से :

सदर.

34वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन दिल्ली मोड़ स्थित रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कल शनिवार को आरंभ होगा. दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री हरि सहनी होंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे प्रारंभ होगा. इसमें सांसद गोपाल जी ठाकुर धर्मशीला गुप्ता तथा नगर विधायक सदर संजय सरावगी सहित विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, मुरारी मोहन झा भी शामिल रहेंगे. यह जानकारी पूर्व शिक्षा निदेशक सह कार्यक्रम संयोजक डॉ श्याम नारायण कुमर ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें